नई दिल्ली, 28 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आईटीवी नेटवर्क द्वारा आयोजित एनएक्सटी कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. इस मौके पर वे न्यूजएक्स वर्ल्ड चैनल का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “शनिवार सुबह 10:30 बजे मैं दिल्ली के भारत मंडपम में एनएक्सटी कॉन्क्लेव में हिंस्सा लूंगा. कार्यक्रम के दौरान, न्यूजएक्स वर्ल्ड चैनल भी लॉन्च किया जाएगा. मैं इस कॉन्क्लेव के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाने के लिए आईटीवी नेटवर्क और फाउंडेशन की सराहना करता हूं, जिसमें निश्चित रूप से उपयोगी विचार-विमर्श होंगे.”
वहीं, एनएक्सटी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि वह कल (शनिवार) सुबह 10:30 बजे एनएक्सटी कॉन्क्लेव 2025 में हमारे साथ शामिल होंगे. हम वैश्विक शासन और भारत के भविष्य पर उनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनएक्सटी कॉन्क्लेव में कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट और श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे.
न्यूजएक्स वर्ल्ड चैनल आईटीवी नेटवर्क के तहत संचालित होगा और अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता के क्षेत्र में भारत की मजबूत उपस्थिति को दर्शाएगा. यह चैनल दुनियाभर की प्रमुख खबरों को गहराई से जांचने, विश्लेषण करने और निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करने का कार्य करेगा.
–
एफजेड/