जी 7 देशों के सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, द्विपक्षीय बैठकों में लेंगे हिस्सा

New Delhi, 17 जून . Prime Minister Narendra Modi Tuesday को जी7 एडवांस देशों के आउटरीच सेशन को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी ऐसे समय पर जी7 देशों को संबोधित करेंगे, जब देश दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है और मौजूदा समय में India 6 प्रतिशत से ऊपर की ग्रोथ करने वाला दुनिया का एकमात्र देश है.

इसके अलावा पीएम मोदी कनाडा के Prime Minister मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. भारतीय Prime Minister का 2015 के बाद यह पहला कनाडाई दौरा है.

आईएमएफ के डेटा के मुताबिक, India की जीडीपी वृद्धि दर 2025 में 6.2 प्रतिशत रह सकती है, जो कि जी 7 देशों में सबसे ज्यादा है. अमेरिकी की जीडीपी वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत, कनाडा की 1.4 प्रतिशत, यूके की 1.1 प्रतिशत, जापान और फ्रांड दोनों की जीडीपी 0.6 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.

जी7 में शामिल इटली की जीडीपी वृद्धि दर 0.4 प्रतिशत रह सकती है. वहीं, जर्मनी की आर्थिक विकास दर शून्य रह सकती है.

India की सर्विसेज सेक्टर की पीएमआई 60.1 है जो जी7 देशों से आगे है, जबकि इटली का पीएमआई 54.1 के साथ जी7 देशों में सबसे अधिक है.

सर्विसेज पीएमआई में फ्रांस 53.1 के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद यूके 52.9, जर्मनी (52.9), अमेरिका (51.4) और कनाडा (51.1) का स्थान है.

जब भी पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो वह वृद्धि का संकेत होता है, जबकि जब यह 50 से कम होता है तो यह गिरावट को दर्शाता है.

India जी-7 ब्लॉक का स्थायी सदस्य नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देश को इसके बढ़ते आर्थिक और भू-Political महत्व के कारण कई बार शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Prime Minister मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद Tuesday को कनाडा पहुंचे और वह कनाडाई Prime Minister मार्क कार्नी के अलावा जी-7 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. वह Tuesday शाम को क्रोएशिया की यात्रा के लिए रवाना होंगे.

एबीएस/