एनडीए सांसदों की मंगलवार को बैठक, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

नई दिल्ली, 1 जुलाई . केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन के बाद बुलाई गई संसद का पहला सत्र चल रहा है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले संसद सत्र के दौरान मंगलवार को पहली बार एनडीए के सांसदों की बैठक होने जा रही है.

मंगलवार को दोनों सदनों — लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए सांसदों की बैठक होगी. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को सुबह 9:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में एनडीए सांसदों की बैठक होगी.

एनडीए सांसदों की बैठक में लगातार तीसरी बार जनादेश प्राप्त करने के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया जाएगा. बैठक को प्रधानमंत्री मोदी भी संबोधित कर सकते हैं.

माना जा रहा है कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एनडीए सांसदों को 2024 चुनाव के जनादेश, विपक्षी दलों के रवैये और संसद सत्र को लेकर भी अहम निर्देश दे सकते हैं.

एसटीपी/एबीएम