प्रधानमंत्री तोबगे और उनकी पत्नी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रार्थना करते देखना अद्भुत था: पीएम मोदी

New Delhi, 6 सितंबर . भूटान के Prime Minister दाशो शेरिंग तोबगे ने Friday को अपनी पत्नी के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. इसे लेकर Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्श लोगों को शक्ति और प्रेरणा देते हैं.

पीएम Narendra Modi ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “Prime Minister तोबगे और उनकी पत्नी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रार्थना करते देखना अद्भुत था. प्रभु श्री राम के आदर्श दुनिया भर के लाखों लोगों को शक्ति और प्रेरणा देते हैं.

इससे पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 5 सितंबर को भूटान के Prime Minister दाशो शेरिंग टोबगे सपत्नीक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्री रामलला सरकार के दर्शन के लिए अयोध्या धाम पधारे. भगवान रामलला सरकार के दर्शन पश्चात उन्होंने श्री राम दरबार के दर्शन किए तथा तत्पश्चात कुबेरटीला पर भगवान शिव का जलाभिषेक एवं आरती भी की.

भूटान के Prime Minister शेरिंग तोबगे के अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका स्वागत किया था. Friday सुबह तोबगे एक विशेष विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरे. अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने राम दरबार में दर्शन के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर और कुबेरटीला में पूजा-अर्चना की.

Prime Minister शेरिंग तोबगे के रामलला दर्शन करने पर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत के अलावा किसी दूसरे देश के Prime Minister पहली बार अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए पधारे. उन्होंने कहा कि भूटान के Prime Minister दाशो शेरिंग तोबगे अपनी पत्नी के साथ राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने आए. Prime Minister तोबगे एक घंटे 40 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे. उन्होंने रामलला और राम दरबार के दर्शन के अलावा कुबेरटीला और जटायु सप्तमंडप जैसे स्थानों पर वे रुके. कुबेरटीला पर भगवान शिव का जलाभिषेक और आरती भी की.

डीकेपी/