गुवाहाटी, 9 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के जोरहाट जिले में 16वीं सदी के अहोम साम्राज्य के सेनापति लचित बरफुकन की 125 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया.
पीएम मोदी ने होल्लोंगापार में लचित बरफुकन मैदम विकास परियोजना में ‘स्टैच्यू ऑफ वैलर’ का अनावरण किया, जो जिले के टेओक क्षेत्र के करीब है.
प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश से हेलीकॉप्टर से जोरहाट पहुँचे. वह पारंपरिक पोशाक और टोपी पहने हुए थे.
अहोम रीति-रिवाज से मूर्ति अनावरण का अनुष्ठान हुआ.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद थे.
इस 84 फीट ऊँची प्रतिमा का निर्माण राम वनजी सुतार ने किया है. इसके बेस की ऊँचाई 41 फीट है. इस तरह पूरी संरचना की ऊंचाई 125 फीट है.
फरवरी 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने प्रतिमा की नींव रखी.
–
एकेजे/