‘किसान सम्मान निधि’ से खिले किसानों के चेहरे, बोले-पीएम मोदी ने पीड़ा को समझा

New Delhi, 2 जुलाई . देशभर के किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ की 20वीं किस्त के तहत दो हजार रुपए की सहायता राशि मिली. मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्‍मू कश्‍मीर के किसानों ने Prime Minister Narendra Modi का आभार व्यक्त किया और बोले-पीएम ने किसानों की पीड़ा को समझा.

किसानों का कहना है कि हमारा दर्द सिर्फ मोदीजी ने समझा. आज तक कोई Prime Minister ऐसा नहीं आया है जिसने किसानों को इतना सम्मान दिया हो. यह सिर्फ पैसा नहीं, हमारी मेहनत का सम्मान है. जब-जब किस्त आती है, लगता है Government हमारे साथ खड़ी है.

नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि Prime Minister मोदी ने अंतिम पंक्ति वाले व्यक्ति तक पहुंच बनाई है. यह किसानों के लिए एक संबल प्रदान करती है और उनको सम्मान के रूप में दी जाती है. किसानों के पास फसलों के अलावा कमाई का कोई और अन्य स्रोत नहीं रहता था. आज पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त मिली है, और लोगों के मन में खुशी है.

धनेरिया कला के रहने वाले किसान गणपत सुथार ने बताया कि मैं खेती करता हूं और जो Prime Minister से हमको सम्मान निधि मिली है, उसका हमको बहुत फायदा मिलता है. वह पैसा उर्वरक, बीज और दवाइयां खरीदने में उपयोग में आता है, जिससे हमें सुविधा मिलती है.

विसलवास कला के रहने वाले किसान चेनराम पाटीदार ने बताया कि आज पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त खाते में आई है. ऐसा कोई Prime Minister नहीं हुआ है, जिसने किसानों के लिए इस तरह से सीधा लाभ उनका सम्मान के तौर पर दिया हो. Prime Minister Narendra Modi ने किसानों के लिए सोचा है और उनका दुख दर्द समझा है. सीएम मोहन यादव भी किसानों के हित में काम कर रहे हैं. इस पैसे का इस्तेमाल हम बच्चों की फीस, खेत के दवाई व अन्य चीजों में करते हैं. इससे हमें काफी राहत मिलती है.

विसलवास कलां के किसान नंदकिशोर पाटीदार ने बताया कि सम्‍मान निधि के पैसों का इस्तेमाल फसलों के लिए खाद और दवा में करते हैं. समय पर खेतों में बीज और सिंचाई हो जाती है. इन पैसों से हमें आर्थिक रूप से मदद मिल जाती है. इसके लिए पीएम को बहुत आभार.

छत्‍तीसगढ़ में बालोद के किसान गजेंद्र कुमार ने बताया कि पीएम की ओर से यह किस्‍त ऐसे समय में दी जाती है जब किसानों को खेती के लिए पैसों की जरूरत होती है.

वहीं सोहन लाल साहू ने कहा कि यह योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी है. इन पैसों का उपयोग खेती करने में किया जाता है. यह किस्‍त सही समय पर दी जाती है. इसके लिए Prime Minister Narendra Modi को बहुत धन्‍यवाद.

बिहार में बगहा निवासी किसान अमित कुमार बताते हैं कि Prime Minister किसान सम्मान निधि के द्वारा हर चार महीने में दो हजार और साल में छह हजार रुपए प्राप्त होते हैं, जिससे किसानों को काफी राहत मिलती है. Prime Minister का यह सराहनीय प्रयास किसानों के लिए हितकर है.

वहीं, उत्तर प्रदेश के बस्‍ती निवासी किसान ने बताया कि पीएम किसान से मिलने वाले पैसे से खेती करने में बहुत मदद मिलती है. समय पर फसलों को खाद मिल जाती है और सिंचाई भी समय पर हो जाती है.

एक अन्‍य किसान रामचेत मौर्या ने बताया कि खेती में इस्‍तेमाल से बचे इन पैसों से बच्‍चे के कपड़े और स्‍कूल फीस दे दी जाती है. उन्‍होंने इस योजना के लिए पीएम को धन्‍यवाद दिया है. किसी अन्‍य Government ने किसानों के बारे में इतना नहीं सोचा जितना भाजपा के शासनकाल में काम किया जा रहा है.

एक अन्‍य किसान ने बताया कि खाद और बीज के लिए समय पर पैसों का इंतजाम हो जाता है और एक आस लगी रहती है कि किसान सम्‍मान निधि आएगी तो हमारा उससे यह काम पूरा होगा.

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में चीफ एग्रीकल्चर ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि Saturday को उधमपुर के 54,527 किसानों के खाते में 20वीं किस्त के रूप में 10 करोड़ 90 लाख 54 हजार रुपयों की राशि डाली गई है. वहीं किसानों का कहना था कि Government की इस योजना से कहीं ना कहीं किसानों के लिए बीज व खाद खरीदने का इंतजाम हो जाता है. अब किसी और के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ती.

महेश सिंह ने बताया कि यह स्‍कीम गरीब किसानों के लिए बहुत अच्‍छी है. पहले पैसे के अभाव में उधार लेना पड़ता था. इस योजना से अब समय पर राशि मिल जाती है और किसी के सामने पैसे के लिए हाथ नहीं बढ़ाना पड़ता है.

हाजी गुलाम रसूल ने बताया कि आर्थिक रूप से परेशान किसानों को इस बात की चिंता रहती थी कि खेत में समय पर फसलों की सिंचाई और बीज मिल जाए. इन सब समस्‍याओं से निजात मिल गई है. इसके लिए उन्‍होंने पीएम का आभार जताया है.

एएसएच/एएस