पीएम मोदी ने फोटोग्राफी में आजमाया हाथ, तस्वीरों में दिखा शेर परिवार

नई दिल्ली, 3 मार्च . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ पर एक अच्छी खबर देश से साझा की. उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में वन्य प्राणियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट शेयर किए. जिनमें से एक में उनकी फोटोग्राफी की झलक भी थी.

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि पिछले दशक में बाघों, तेंदुओं और गेंडों की आबादी में भी वृद्धि हुई है, जो दर्शाता है कि हम वन्यजीवों को कितना महत्व देते हैं और जानवरों के लिए स्थायी आवास बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

इससे पहले की पोस्ट में पीएम मोदी के कैमरे का कमाल भी दिखा, जिसमें शेर परिवार बड़े शान से आराम फरमाता और शांत बैठा दिखा. पीएम ने पोस्ट में लिखा, ‘गिर में शेर और शेरनियां! आज सुबह मैंने फोटोग्राफी में हाथ आजमाया.’

पीएम मोदी ने गिर सफारी की कुछ खुशनुमा तस्वीरों संग अपने प्रयासों का भी जिक्र किया. कहा कि आज सुबह विश्व वन्य जीव दिवस पर मैं गिर सफारी पर गया. जैसा कि हम सभी जानते हैं, यह राजसी एशियाई शेरों का घर है. गिर आकर मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किए गए सामूहिक कार्यों की कई यादें भी ताजा हो गईं. ये उन सामूहिक प्रयासों का ही नतीजा है, जिससे एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है.

उन्होंने आदिवासी समाज की कोशिश को भी सराहा. बोले, एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आदिवासी समुदायों और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं की भूमिका भी उतनी ही सराहनीय है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ पर गुजरात के जूनागढ़ जिले स्थित ‘गिर वन्यजीव अभयारण्य’ में जंगल सफारी का आनंद लिया और एशियाई शेरों को करीब से देखा.

बता दें कि अभयारण्य जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था. लिखा, “विश्व वन्यजीव दिवस पर, आइए हम अपने ग्रह की अविश्वसनीय जैव विविधता की रक्षा और संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं. हर प्रजाति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है – आइए आने वाली पीढ़ियों के लिए उनके भविष्य की रक्षा करें! हम वन्यजीवों के संरक्षण और सुरक्षा में भारत के योगदान पर भी गर्व करते हैं.”

इस पोस्ट के साथ एक वीडियो क्लिप में पीएम मोदी भारत की परंपरा में जैव विविधता के प्रति स्वाभाविक आग्रह का जिक्र करते दिखे. यह क्लिप 2023 की है. कर्नाटक के मैसूर में ‘प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के स्मरणोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वाइल्डलाइफ पर विचार रखे थे.

एसएचके/केआर