पीएम मोदी का राजद पर तंज, कहा- बिहार को लालटेन युग में रखने वाले बिजली कैसे दे पाएंगे

मुजफ्फरपुर, 30 अक्टूबर . बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए उद्यम, उद्योग और सुशासन की जरूरत है न कि उन ताकतों की, जिनका अतीत भ्रष्टाचार, अपराध और अराजकता से भरा रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, “बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग चाहिए और उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज जरूरी है. सोचिए, जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिन्होंने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या?”

Prime Minister ने कहा कि बिहार ने भाजपा–एनडीए के सुशासन का अनुभव किया है और आज वही बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने गर्व से बताया कि आज राज्य में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी उद्योग फल-फूल रहा है और बिहार का मखाना दुनिया भर में जा रहा है.

Prime Minister मोदी ने अपने भाषण में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि जंगलराज के दिनों में अपराधियों का भय चरम पर था. मुजफ्फरपुर के लोग 2001 के ‘गोलू अपहरण कांड’ को कभी नहीं भूल सकते. दिन-दहाड़े स्कूल जाते बच्चे का अपहरण हुआ, फिरौती मांगी गई और जब पैसे नहीं मिले तो उस मासूम की हत्या कर दी गई. यही था राजद का असली चेहरा.

उन्होंने कहा कि उस दौर में राजद शासन में करीब 35 से 40 हजार अपहरण हुए थे.

पीएम मोदी ने बिहार Government और एनडीए की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण उनकी Government की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, “हमने जब गरीबों को घर दिए, तो रजिस्ट्री बहनों के नाम पर की. मुफ्त गैस कनेक्शन, नल का जल और मुफ्त अनाज सब बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए है.”

उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार Government की योजना के तहत 1.30 करोड़ बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपए दिए जा चुके हैं ताकि वे अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर सकें. उन्होंने वादा किया कि दोबारा एनडीए की Government बनने पर इस योजना को और आगे बढ़ाया जाएगा.

Prime Minister ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आज चुनावी मैदान में दो युवराजों की जोड़ी उतरी है. एक India के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज, तो दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज है.

पीएम मोदी ने कहा, “दोनों ही हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर हैं. कल इन दोनों ने मुझे खूब गालियां दीं. लेकिन नामदारों के लिए कामदार को गाली देना जरूरी है. बिना ऐसा किए उनका खाना हजम नहीं होता.”

उन्होंने कहा कि इन लोगों को बर्दाश्त नहीं होता कि एक गरीब घर का, चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का Prime Minister बन गया. इसलिए वे मुझे लगातार गालियां देते रहते हैं, क्योंकि उनकी राजनीति अहंकार और परिवारवाद पर टिकी है.

वीकेयू/एएस