पीएम मोदी ने ‘जी7 शिखर सम्मेलन’ को बताया सार्थक, कहा – ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश’

New Delhi, 18 जून . Prime Minister Narendra Modi ने कनाडा के कनानास्किस में आयोजित ‘जी7 शिखर सम्मेलन’ का एक वीडियो Wednesday को social media पर शेयर किया. उन्होंने जी7 सम्मेलन को “सार्थक” बताया और आतंकवाद से खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान किया.

पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एक सार्थक जी-7 शिखर सम्मेलन, जिसमें कई मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ.”

एक मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत कनानास्किस के खूबसूरत नजारे के साथ होती है. वीडियो में पीएम मोदी कनाडा के Prime Minister के साथ नजर आ रहे हैं. कनाडा के पीएम मार्क कार्नी कहते हैं कि जी7 में आपकी (पीएम मोदी की) मेजबानी करना “मेरे लिए बहुत सम्मान की बात” है. उन्होंने कहा कि India (2019 में फ्रांस के) बियारिट्ज से जी7 में शामिल हो रहा है और यह “आपके देश और आपके नेतृत्व के महत्व का प्रमाण” है.

इसके बाद वीडियो में पीएम मोदी की आवाज सुनाई देती है. वह कहते हैं, “India दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. पिछले दिनों जी20 समिट के अध्यक्ष के रूप में India ने विश्व के लिए अनेक ऐसे इनिशिएटिव लिए हैं. जी20 में India ने जो मजबूत नींव रखी है, उसको नए स्वरूप में जी7 में उसके एग्जीक्यूशन (कार्यान्वयन) की दिशा में ले जाने का आज एक बहुत बड़ा अवसर है और India इस अवसर का उपयोग करने के लिए वैश्विक स्तर पर हमेशा इच्छुक रहा है.”

इससे पहले, Wednesday को कनाडा के कनानास्किस में ‘जी7 शिखर सम्मेलन’ के आउटरीच सत्र में हिस्सा लेते हुए Prime Minister Narendra Modi ने ‘आतंकवाद का समर्थन और उसे बढ़ावा देने वाले देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई’ का आह्वान किया.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में India को मजबूत समर्थन देने के लिए वैश्विक समुदाय का आभार जताते हुए Prime Minister मोदी ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमला सिर्फ India पर नहीं, बल्कि पूरी मानवता पर हमला था.”

एफएम/एकेजे