पीएम मोदी वाराणसी में इंटरैक्टिव संत रविदास संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे

वाराणसी, 21 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संत रविदास की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर में एक भव्य और आधुनिक संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे जो 15वीं सदी के संत कवि की विरासत, उनके जीवन, शिक्षाओं और दर्शन से लोगों को रू-ब-रू करायेगा.

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के मुताबिक, प्रधानमंत्री 22 फरवरी से शुरू हो रहे को शहर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान 23.20 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे.

यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, वाराणसी के अधिकारियों ने कहा कि संग्रहालय उनके जन्मस्थान पर 4,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया जाएगा.

इसमें पांच बड़ी गैलरी होंगी और डिजिटल चित्रों तथा फिल्मों के माध्यम से संत रविदास के जन्म और आध्यात्मिक जीवन के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी. भक्ति आंदोलन में उनके योगदान को संग्रहालय में संरक्षित किया जाएगा, जो आने वाले भक्तों के लिए इंटरैक्टिव होगा.

एकेजे/