जयपुर (jaipur) . राजस्थान (Rajasthan)के मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाने के केंद्र सरकार (Central Government)के फैसले को सही दिशा में उठाया गया कदम बताकर कहा कि गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) को आगे आना चाहिए. गहलोत ने ट्वीट किया, किसान यूनियनों को बातचीत के लिए केंद्र का आमंत्रण सही दिशा में उठाया गया कदम है लेकिन यह बहुत देरी से उठाया गया.
इस आंदोलन को लेकर न केवल देश, बल्कि उन अन्य देशों में भी चिंता बढ़ रही है जहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं.’’ उन्होंने कहा कि गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री को अगुवाई कर किसानों की उचित मांगें माननी होंगी. उल्लेखनीय है कि केंद्र के मंत्रियों की आज किसान नेताओं से दिल्ली में बात हो रही है. पहले यह बातचीत तीन दिसंबर को निर्धारित थी.