पीएम मोदी को ईरान-इजरायल युद्ध को रुकवाने के लिए पहल करनी चाहिए : कशिश वारसी

मुरादाबाद, 18 जून . इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देश एक-दूसरे पर मिसाइल और हवाई हमले कर रहे हैं. इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य अड्डों और तेल डिपो को निशाना बनाया है तो वहीं जवाब में ईरान ने भी इजरायली शहरों पर निशाना बनाया है.

इजरायल और ईरान के बीच इस तनाव को लेकर भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वो दोनों देशों के बीच इस युद्ध को रुकवाने के लिए पहल करें.

कशिश वारसी ने Wednesday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पीएम Narendra Modi का सम्मान इस्लामिक देश भी करते हैं, वो एक ग्लोबल लीडर हैं. उनकी बात को प्रमुखता से लिया जाएगा. इसीलिए, उन्हें इजरायल और ईरान के बीच जारी युद्ध को रुकवाने के लिए पहल करनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि ईरान और इजरायल के बीच युद्ध किसी भी दृष्टिकोण से अच्छा नहीं है. इसमें निर्दोष लोगों की जान जा रही है, मानवता नष्ट हो रही है और लोग मारे जा रहे हैं. मुझे अफसोस है कि ये दोनों देश एक निरर्थक युद्ध लड़ रहे हैं. यह युद्ध अवश्य रुकना चाहिए. इजरायल और ईरान के बीच युद्ध को समाप्त होना मानवता के लिए जरूरी है.

ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में कई मुस्लिम देशों की ओर से ईरान को समर्थन नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि कोई भी किसी के साथ भी खड़ा हो. लेकिन, जंग के लिए किसी को किसी के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए. बल्कि जंग को रुकवाने के लिए खड़ा होना चाहिए. जंग तो किसी को भड़का कर करा दी जाती है. लेकिन, मानवता के लिए यह ठीक नहीं है.

सीजफायर के मुद्दे पर इजरायल के नहीं मानने पर उन्होंने कहा कि, मैं Prime Minister Narendra Modi से अपील करता हूं कि वह इस युद्ध को रुकवाने के लिए पहल करें. कई देशों के नेता उनका सम्मान करते हैं. उन्हें आगे आकर इन देशों के बीच शांति लाने के प्रयासों का नेतृत्व करना चाहिए.

डीकेएम/जीकेटी