नई दिल्ली, 13 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में यह संदेश दिया कि उनकी सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से केवल पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) और आतंकवाद पर चर्चा करने की बात कही. प्रधानमंत्री के संबोधन की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तारीफ की है.
चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ भाषण ही नहीं दिया, उन्होंने भारत के नए सिद्धांत को आकार दिया. उनका संबोधन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के लिए एक सख्त चेतावनी और दुनिया को ताकत का एक स्पष्ट संदेश था. आज बुद्ध पूर्णिमा है और हम शांति के मार्ग को याद करते हैं. लेकिन, जैसा कि इतिहास हमें सिखाता है, स्थायी शांति ताकत के माध्यम से सुरक्षित होती है. हम शांति के मार्ग पर चलते हैं, लेकिन हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भी अभ्यास करते हैं.”
उन्होंने लिखा कि आज भारत अपनी प्राचीन आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक क्षमताओं दोनों के लिए वैश्विक सम्मान प्राप्त करता है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, हमने सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले प्रमुख बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन और हथियारों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया.
नायडू ने लिखा, “हमारी ‘मेड-इन-इंडिया’ रक्षा तकनीक ने हमारे देश की रक्षा के लिए आधुनिक युद्ध के लिए हमारी तत्परता को दिखाया है, जिससे हर भारतीय को गर्व है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सिर ऊंचा करके खड़ा है, इरादे में शांतिपूर्ण, ताकत में दुर्जेय और उद्देश्य में अडिग है. भारतीयों के रूप में, हम एकजुट रहेंगे और हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखेंगे.”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम दृढ़तापूर्वक संबोधन आतंकवाद के खिलाफ भारत की कटिबद्धता को दर्शाता है. प्रधानमंत्री के संबोधन से भारत की सेनाओं का और समस्त देशवासियों का मनोबल बढ़ा है. देश का नैतिक बल, सैन्य शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है. प्रत्येक भारतवासी की सुरक्षा हमारा प्रथम कर्तव्य है. आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी.”
–
पीएसके/एकेजे