New Delhi, 15 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Prime Minister Narendra Modi ने ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सलाम किया है. लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए Prime Minister ने कहा कि हमारे वीर जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है. सेना ने सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया.
Prime Minister Narendra Modi ने अपने भाषण में कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में सीमापार से आए आतंकियों ने कत्लेआम किया था. धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. पत्नी के सामने पति को गोली मार दी. बच्चों के सामने पिता को मौत के घाट उतार दिया. पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था. पूरा विश्व भी इस नरसंहार से हैरान था. ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है.”
उन्होंने कहा, “22 अप्रैल के बाद हमने सेना को खुली छूट दी, रणनीति और लक्ष्य सेना तय करे, समय भी वह चुने. सेना ने वह करके दिखाया, जो कई दशकों तक कभी नहीं हुआ. सैकड़ों किलोमीटर दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया. Pakistan की नींद अभी भी उड़ी हुई है. Pakistan में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नई-नई जानकारी आ रही है.”
Prime Minister मोदी ने एक बार फिर दोहराया कि India न्यूक्लियर की धमकी को सहने वाला नहीं है. उन्होंने कहा, “न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे समय से चला आया है, लेकिन इसे अब सहा नहीं जाएगा.” Prime Minister ने कहा कि हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है. हमने ‘न्यू नॉर्मल’ प्रस्थापित किया. आतंक को, उन्हें पालने वालों को और आतंकवादियों को ताकत देने वालों को हम अलग-अलग नहीं मानते हैं. वह मानवता के समान दुश्मन है. उनके बीच कोई फर्क नहीं है.
लाल किले की प्राचीर से Prime Minister मोदी ने दुश्मनों को चेताया कि अगर उन्होंने आगे भी कोशिश जारी रखी तो हमारी सेना अपनी शर्तों, निर्धारित समय और अपने तौर-तरीके से लक्ष्य तय करेगी और इस लक्ष्य को अमल में लाया जाएगा. दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
इस दौरान, Prime Minister मोदी ने कहा कि India ने तय कर लिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. उन्होंने सिंधु जल समझौते को देशवासियों के साथ अन्यायपूर्ण और एकतरफा करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि India से निकलती नदियों का पानी दुश्मनों के खेत को सींच रहा है, जबकि देश के किसान और देश की धरती पानी के बिना प्यासी है. यह ऐसा समझौता था, जिसने 7 दशक से देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. उस पानी पर सिर्फ India का हक है.
पीएम मोदी ने ‘मेड इन इंडिया’ अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमने ‘मेड इन इंडिया’ का कमाल देखा. दुश्मन को पता भी नहीं चला कि कौन-सा शास्त्रार्थ है और कौन-सा सामर्थ्य है, जो पल भर में उनको नष्ट कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, “अगर हम आत्मनिर्भर नहीं होते तो क्या हम ऑपरेशन सिंदूर इतनी तेज गति से कर पाते? यही चिंता बनी रहती कि कौन हथियार देगा या नहीं देगा, लेकिन हमें ‘मेड इन इंडिया’ की शक्ति सेना के हाथ में थी, इसलिए बिना चिंता, बिना रुकावट, बिना हिचकिचाहट हमारी सेना पराक्रम करती रही. पिछले 10 साल से हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का मिशन लेकर चले हैं.”
–
डीसीएच/