झारसुगुड़ा में बोले पीएम मोदी, डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा ओडिशा

झारसुगुड़ा, 27 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को Odisha के झारसुगुड़ा में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व चल रहा है और ऐसे पावन दिनों में मुझे मां समोली और मां रामोचंडी देवी की इस भूमि पर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला है. आपका आशीर्वाद ही हमारी शक्ति है. मैं आप सभी को नमन करता हूं.

Prime Minister मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डेढ़ साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान Odisha के लोगों ने एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रण लिया था, ये संकल्प था विकसित Odisha. आज हम देख रहे हैं, Odisha डबल इंजन की रफ्तार से आगे बढ़ने लगा है. आज फिर एक बार Odisha के विकास के लिए, देश के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का काम शुरू हुआ है. आज से बीएसएनएल का नया अवतार भी सामने आया है. बीएसएनएल की स्वदेशी 4जी सर्विसेज लॉन्च हुई हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा बहुत जोर गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को, आदिवासियों को मूल सुविधाएं पहुंचाने पर है. जब एक गरीब परिवार को पक्का घर मिलता है तो वर्तमान ही नहीं, भावी पीढ़ियों का जीवन भी आसान हो जाता है. हमारी Government देशभर के 4 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर दे चुकी है. Odisha में भी हजारों घर बनाने का काम चल रहा है. आज करीब 50,000 परिवारों को घर की स्वीकृति मिली है.

पीएम मोदी ने कहा कि जो भी देश आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहता है, वो बड़े-बड़े जहाज निर्माण पर बहुत बल देता है. व्यापार हो, टेक्नोलॉजी हो या फिर देश की सुरक्षा, जहाज निर्माण से हर जगह फायदा होता है. अपने जहाज होंगे तो संकट के समय दुनिया के साथ आयात-निर्यात में रुकावट नहीं आएगी, इसलिए भाजपा Government ने देश में बड़े-बड़े जहाज निर्माण के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज स्वीकृत किया है.

उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा Odisha की क्षमता और यहां के लोगों की प्रतिभा पर भरोसा रहा है. प्रकृति ने Odisha को कई उपहार दिए हैं. Odisha में कई दशकों तक गरीबी रही, लेकिन इस दशक में Odisha के लोग खुशहाल जीवन जी सकेंगे. इसके लिए हमारी Government Odisha में बड़े प्रोजेक्ट ला रही है.

Prime Minister मोदी ने आगे कहा कि हमारा संकल्प है कि चिप से लेकर शिप तक, India हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने. कोई भी देश जो आर्थिक रूप से मजबूत बनना चाहता है, वह शिपबिल्डिंग को बहुत महत्व देता है. चाहे वह व्यापार हो, टेक्नोलॉजी हो या राष्ट्रीय सुरक्षा, शिपबिल्डिंग हर क्षेत्र में लाभ देती है.

उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि बीएसएनएल ने अपने देश में पूरी तरह से स्वदेशी 4जी टेक्नोलॉजी विकसित की है. अपनी मेहनत और विशेषज्ञता से बीएसएनएल ने इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है. मैं इस काम में शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं. India दुनिया के उन पांच देशों में से एक है, जिसके पास 4जी सर्विस शुरू करने के लिए पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी है.

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर India के लिए कुशल युवा और रिसर्च के लिए अच्छा माहौल बहुत जरूरी है, इसलिए यह भाजपा Government की प्राथमिकता भी है. आज Odisha के साथ-साथ पूरे देश में शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट पर पहले कभी नहीं हुआ इतना खर्च किया जा रहा है. इसके लिए ‘मेरिट’ नाम की एक योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत, तकनीकी शिक्षा देने वाले संस्थानों पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि पहले हालात कैसे थे. कांग्रेस ने आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा. 2014 में जब आपने हमें चुना तो हमने आपको कांग्रेस के लूटने के सिस्टम से आजाद किया. भाजपा Government में बचत और आय दोगुनी होने का दौर शुरू हो गया है.

उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की Government है. कांग्रेस को मुझे भांति-भांति की गालियां देने की आदत पड़ गई है. जब हमने GST की दरें कम कीं तो पूरे देश में दाम कम हुआ, लेकिन कांग्रेस आम जनता को यह सुख देना नहीं चाहती. पहले जब हमने डीजल-पेट्रोल का दाम कम किया था, तब जहां-जहां कांग्रेस की Governmentें थीं, वहां उन्होंने डीजल-पेट्रोल पर दूसरा टैक्स लगाकर उसका दाम उतना ही रहने दिया और खुद तिजोरी भरते रहे. जब हमारी Government ने सीमेंट का दाम कम किया तो हिमाचल में कांग्रेस Government ने अपना ही टैक्स लगा दिया. जो फायदा India Government हिमाचल के लोगों को देना चाहती थी, उसके बीच कांग्रेस की लुटेरी Government दीवार बनकर खड़ी हो गई. कांग्रेस की Government जहां भी रहेगी, वहां लोगों को लूटेगी ही.

डीकेपी/