जम्मू में बोले पीएम मोदी, ‘कांग्रेस आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बोलती है पाकिस्तान की भाषा’

नई दिल्ली, 28 सितंबर . जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए जम्मू पहुंचे. यहां पर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शुरुआत में कहा कि ये चुनाव जम्मू-कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए है. आज शहीद वीर सरदार भगत सिंह की जन्म जयंती भी है. देश के करोड़ों युवाओं की प्रेरणा, भगत सिंह जी को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीते दशकों में यहां सिर्फ कांग्रेस, एनसी और पीडीपी के नेता और उनके परिवार ही फले-फुले हैं. आपके हिस्से तो सिर्फ और सिर्फ तबाही आई. ये जो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हुई हैं, इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी ही है. आजादी के बाद से ही कांग्रेस की गलत नीतियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ तबाही दी है.

जम्मू का बहुत बड़ा हिस्सा बॉर्डर से सटा है. आप वो दौर याद कीजिए, जब सीमापार से आए दिन गोले बरसते थे, आए दिन मीडिया में ब्रेकिंग न्यूज चलती थी कि ‘एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन’ हुआ है. उधर से फायरिंग होती थी और कांग्रेस वाले सफेद झंडा दिखाते थे. लेकिन जब भाजपा की सरकार ने गोली का जवाब गोले से देना शुरू किया तो उधर वालों के होश ठिकाने आ गए.

पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज 28 सितंबर है. वर्ष 2016 में आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है, ये घर में घुस कर मारता है. आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की, तो मोदी पाताल में भी उन्हें खोज निकालेगा.

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यही वो पार्टी है, जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है. क्या आप ऐसी कांग्रेस को माफ कर सकते हैं? देश के लिए मर-मिटने वालों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का चुनाव हो चुका है. तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.

एफजेड/