पीएम मोदी ने विजय रूपाणी के परिवार से की मुलाकात, उनके साथ बिताए वक्त को किया याद

Ahmedabad, 13 जून . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक संदेश साझा करते हुए विजयभाई के साथ अपने लंबे समय के रिश्ते और उनके योगदान को याद किया.

उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “मैंने और विजयभाई ने बतौर Chief Minister गुजरात के लिए बहुत काम किया था. उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए, जिससे गुजरात की विकास दर में तेजी आई. जब वे गुजरात के Chief Minister थे, उन्होंने गुजरात की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए, जिनमें ‘ईज ऑफ लिविंग’ एक उल्लेखनीय कदम है. उनके साथ हुई मुलाकातें और चर्चाएं हमेशा याद रहेंगी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.”

विजय रूपाणी ने अपने राजनीतिक करियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई. उन्होंने राजकोट नगर निगम से लेकर राज्यसभा सांसद, गुजरात भाजपा अध्यक्ष, State government में कैबिनेट मंत्री और गुजरात के Chief Minister के रूप में अपनी छाप छोड़ी. पीएम मोदी ने पोस्ट में आगे लिखा, “उन्हें जो भी भूमिका सौंपी गई, उसमें उन्होंने खुद को साबित किया. चाहे वह राजकोट नगर निगम में हो, राज्यसभा सांसद के रूप में हो, गुजरात भाजपा अध्यक्ष के रूप में हो या State government में कैबिनेट मंत्री के रूप में हो और Chief Minister के रूप में, उन्होंने हमेशा एक अद्वितीय भूमिका निभाई.”

पीएम मोदी ने विजय रूपाणी की विनम्रता, मेहनती स्वभाव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की.

उन्होंने आगे लिखा, “विजयभाई रूपाणी के परिवार से मुलाकात की. यह कल्पना से परे है कि विजयभाई हमारे बीच नहीं हैं. मैं उन्हें दशकों से जानता हूं. हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, जिसमें सबसे चुनौतीपूर्ण समय भी शामिल है. विजयभाई विनम्र और मेहनती थे, पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध थे. तमाम पदों पर काम करते हुए उन्होंने संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां संभाली और गुजरात के Chief Minister के रूप में जनता के लिए समर्पित भाव से काम किया.”

विजय रूपाणी का कार्यकाल गुजरात के विकास में महत्वपूर्ण माना जाता है. उनके नेतृत्व में ‘ईज ऑफ लिविंग’ जैसे कदमों ने न केवल राज्य की आर्थिक प्रगति को गति दी, बल्कि आम लोगों के जीवन को भी आसान बनाया. उनकी सादगी और जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने उन्हें एक लोकप्रिय नेता बनाया.

एकेएस/केआर