नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचे पीएम मोदी, नए परिसर के उद्घाटन समारोह में 17 देशों के राजदूत शामिल

नई दिल्ली, 19 जून . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के उद्घाटन के लिए बुधवार को बिहार के राजगीर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी राजगीर में प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के पास नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर और आसियान देशों के प्रतिनिधियों सहित 17 देशों के राजदूत इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर गया पहुंचे, जहां उनका स्वागत जिला मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन ने किया.

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए 17 राजदूतों के साथ रवाना हो रहा हूं. विदेश मंत्रालय को इस विशेष यात्रा के आयोजन के लिए धन्यवाद.

नालंदा विश्वविद्यालय के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “यह हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत खास दिन है. आज सुबह करीब 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया जाएगा. नालंदा का हमारे गौरवशाली हिस्से से गहरा नाता है. यह विश्वविद्यालय निश्चित रूप से युवाओं की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए यहां कड़ी सुरक्षा की गई है.

एकेएस/