नई दिल्ली, 1 दिसंबर . पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने नागालैंड के लोगों को राज्य के 62वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नागालैंड के लोगों को उनके स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं. नागालैंड को उसकी समृद्ध संस्कृति और राज्य के लोगों के अद्भुत स्वभाव के लिए व्यापक रूप से सराहा जाता है. नागा संस्कृति अपने कर्तव्य और करुणा की भावना के लिए जानी जाती है. आने वाले समय में नागालैंड की निरंतर प्रगति के लिए मैं प्रार्थना करता हूं.”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नागालैंड स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए इसकी ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डाला है.
उन्होंने एक्स पर लिखा,”नागालैंड के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! नागालैंड का प्राकृतिक वैभव, जीवंत संस्कृति और प्रकृति के साथ गहरा सामंजस्य वास्तव में मनोरम है. प्रकृति के साथ मजबूत जुड़ाव और लचीलेपन की भावना के साथ नागालैंड भारत के सांस्कृतिक और पारिस्थितिक खजाने के रूप में विकसित हो रहा है. राज्य जीवन के हर पहलू में विकास और समृद्धि प्राप्त करते हुए फलता-फूलता रहे.”
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “नागालैंड के लोगों को नागालैंड राज्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. नागालैंड भारत की विविधता में एकता के जीवंत प्रमाण के रूप में खड़ा है, जो अपनी स्वदेशी जनजातियों की समृद्ध विरासत, उनकी गहन परंपराओं और लचीली भावना का जश्न मनाता है. यह दिन सद्भाव को मजबूत करेगा, सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करेगा और निरंतर प्रगति और समझ का मार्ग प्रशस्त करेगा.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “नागालैंड के 62वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं. त्योहारों की भूमि के रूप में नागालैंड भारत की विविधता का जीवंत प्रतीक है. राज्य अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता, साहसी लोगों और जीवंत सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. इस विशेष दिन पर हम नागालैंड की विभिन्न जनजातियों और समुदायों के बीच निरंतर शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना करते हैं. राज्य की समृद्ध संस्कृति फलती-फूलती रहे और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहे.”
–
एकेएस/एएस