जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी ने जलवायु अनुकूल कृषि के लिए रखा आईबीएसए फंड का प्रस्ताव

जोहान्सबर्ग, 23 नवंबर . जोहान्सबर्ग में Sunday को आईबीएसए (इंडिया, ब्राजील, साउथ अफ्रीका) की बैठक में Prime Minister Narendra Modi ने जलवायु परिवर्तन का सामना करने वाली कृषि के लिए आईबीएसए फंड बनाने का प्रस्ताव रखा.

पीएम मोदी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और सोलर एनर्जी जैसे क्षेत्रों में चालीस देशों में प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करने में आईबीएसए फंड के काम की तारीफ की. बैठक की अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका के President सिरिल रामफोसा ने की. इसमें पीएम मोदी के अलावा ब्राजील के President लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा भी शामिल हुए.

पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ देशों द्वारा लगातार चार जी20 समिट की अध्यक्षता का अंत हुआ. आईबीएस सदस्यों ने आखिरी तीन जी20 समिट की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि इससे ह्यूमन-सेंट्रिक डेवलपमेंट, मल्टीलेटरल रिफॉर्म, और सस्टेनेबल ग्रोथ पर फोकस करने वाली कई जरूरी पहल की गई हैं.

पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आईबीएसए एक-दूसरे के विकास की सराहना कर सकता है और सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए एक मिसाल बन सकता है. उन्होंने बाजरा, प्राकृतिक खेती, आपदा से निपटने की क्षमता, हरित ऊर्जा, पारंपरिक दवाइयां और हेल्थ सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग के मौकों पर जोर दिया.

उन्होंने सुरक्षित, भरोसेमंद और इंसानी एआई नियमों के विकास में योगदान देने की आईबीएसए की क्षमता पर भी जोर दिया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने अगले साल India में होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट में शामिल होने के लिए आईबीएसए के नेताओं को आमंत्रित भी किया.

Prime Minister मोदी ने कहा कि ग्लोबल गवर्नेंस संस्थाएं 21वीं सदी की असलियत से बहुत दूर हैं. उन्होंने आईबीएसए से यह मजबूत संदेश देने को कहा कि ग्लोबल गवर्नेंस संस्थाओं, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अब सुधार कोई ऑप्शन नहीं, बल्कि जरूरत है.

पीएम मोदी ने इंसान के विकास में तकनीक की अहम भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने तीनों देशों के बीच यूपीआई जैसे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सिक्योरिटी फ्रेमवर्क और महिलाओं के नेतृत्व वाली टेक पहल को शेयर करने में मदद के लिए ‘आईबीएसए डिजिटल इनोवेशन अलायंस’ बनाने का प्रस्ताव रखा.

केके/वीसी