देश के प्रति दुनिया का नजरिया बदल रहे युवा, विश्व में हो रही भारतीय टैलेंट की तारीफ: पीएम मोदी

नई दिल्ली, 27 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि युवा देश के प्रति दुनिया का नजरिया बदलने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही, पूरे विश्व में भारतीय टैलेंट की तारीफ हो रही है.

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “किसी भी देश का भविष्य कैसा होगा, यह उस देश के युवा की रुचि और सोच पर निर्भर करता है. आज भारत का युवा साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की ओर बढ़ रहा है. इन युवाओं ने भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि वह इलाके जिनकी पहचान पहले पिछड़ेपन और अन्य कारणों से होती थी, वहां भी युवाओं ने ऐसे उदाहरण प्रस्तुत किये हैं, जो हमें नया विश्वास देते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “कभी केवल हिंसा और अशांति के लिए जाना जाने वाले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का विज्ञान केंद्र इसका एक बड़ा उदाहरण है, जो अब बच्चों और उनके माता-पिता के लिए उम्मीद की नई किरण बन गया है.”

उन्होंने आगे कहा कि यहां युवा नई टेक्नोलॉजी के बारे में जान रहे हैं और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स बना रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, “यह केंद्र जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा देता है और छात्रों को रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग और इंजीनियरिंग को जानने में मदद करता है.”

मन की बात कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कुछ समय पहले गुजरात साइंस सिटी में साइंस गैलरी का उद्घाटन किया था.

उन्होंने आगे कहा, “ये गैलरी साइंस की क्षमता की एक झलक प्रदान करती हैं और बताती हैं कि साइंस हमारे लिए कितना कुछ कर सकती है. मुझे बताया गया है कि वहां के बच्चे इस केंद्र को लेकर बहुत उत्साहित हैं. विज्ञान और इनोवेशन के प्रति यह बढ़ता आकर्षण निश्चित रूप से भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.”

एबीएस/