पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक

New Delhi, 14 जुलाई . तमिल सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री बी सरोजा देवी का Monday को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्होंने बेंगलुरु के मल्लेश्वरम स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट पर दिवंगत कन्नड़ अभिनेत्री के भारतीय सिनेमा में योगदान को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि बी सरोजा देवी को भारतीय सिनेमा और संस्कृति की एक अनुकरणीय प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रख्यात फिल्मी हस्ती बी. सरोजा देवी जी के निधन से दुःख हुआ. उन्हें भारतीय सिनेमा और संस्कृति की एक अनुकरणीय प्रतिमूर्ति के रूप में याद किया जाएगा. उनके विविध अभिनय ने पीढ़ियों तक अमिट छाप छोड़ी. विभिन्न भाषाओं और विविध विषयों पर उनकी कृतियां उनकी बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करती हैं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

महान कन्नड़ अभिनेत्री बी सरोजा देवी को उनके प्रशंसक प्यार से कन्नड़थु पैंगिली (कन्नड़ का तोता) कहते थे. बी. सरोजा देवी का शानदार करियर सात दशकों से भी ज्यादा समय तक चला. इस दौरान उन्होंने तमिल, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया. भारतीय सिनेमा में उनके अपार योगदान ने उन्हें अनगिनत सम्मान दिलाए और लाखों लोगों के दिलों में एक स्थायी जगह दिलाई.

सरोजा देवी कर्नाटक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री थी और उन्होंने सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं और हिंदी में फिल्में की हैं. उन्होंने अपने समय में कई अनोखे किरदार निभाकर बड़ी पहचान बनाई. उन्हें 13 साल की उम्र में एक फिल्म का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया.

बाद में उन्होंने 1955 में रिलीज हुई फिल्म ‘महाकवि कालिदास’ से मुख्यधारा के सिनेमा में कदम रखा. अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें ब्लॉकबस्टर सफलता मिली. दो साल बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म पांडुरंग महात्यम में काम किया, जिसने उन्हें स्टार बना दिया.

एकेएस/जीकेटी