![]()
New Delhi, 27 नवंबर . भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने नेपाल को हराकर पहला ब्लाइंड टी20 विश्व कप जीता है. Prime Minister Narendra Modi ने विश्व कप जीतने वाली खिलाड़ियों से Thursday को मुलाकात की और उन्हें उनकी जीत की बधाई दी.
Prime Minister Narendra Modi ने सभी खिलाड़ियों और विश्व कप की ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाई. Prime Minister को खिलाड़ियों ने अपना हस्ताक्षरित बल्ला सौंपा. पीएम ने गेंद पर अपना हस्ताक्षर भी किया.
Prime Minister ने एक-एक कर सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और उनके साथ विश्व कप से जुड़े किस्सों को सुना. सभी खिलाड़ी पीएम के साथ बेहद सहज नजर आईं.
मुलाकात के बाद Prime Minister मोदी ने सभी खिलाड़ियों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई.
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने Sunday को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 7 विकेट से हराया. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था. नेपाल ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और ऐतिहासिक जीत हासिल की.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इसी महीने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. उस जीत के ठीक 21 दिन बाद दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम का खिताब जीतना क्रिकेट की हर श्रेणी में India के बढ़ते दबदबे को दिखाता है.
भारतीय दृष्टिबाधित टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. नेपाल की टीम Pakistan को हराकर फाइनल में पहुंची थी. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा. India ने लीग मैचों में श्रीलंका को 10 विकेट से, ऑस्ट्रेलिया को 209 रन से, नेपाल को 85 रन से, अमेरिका को 10 विकेट से, Pakistan को 8 विकेट से हराया.
इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से और फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता. टूर्नामेंट की शुरुआत India में 21 नवंबर को हुई थी. भारत, नेपाल, Pakistan, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.
–
पीएके