New Delhi, 30 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय जापान यात्रा पर हैं. पीएम मोदी के जापान यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौते हो रहे हैं. इसी बीच जापान के Prime Minister शिगेरु इशिबा ने Saturday को जेआर ईस्ट प्रशिक्षण ले रहे भारतीय रेल चालकों का अभिवादन किया.
जापान के Prime Minister शिगेरु इशिबा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दो तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वे और Prime Minister मोदी जेआर ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय रेल चालकों से मिलते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा, “जेआर ईस्ट में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय रेल चालकों से मेरा नमस्कार.”
एक अन्य पोस्ट में वे Prime Minister मोदी के साथ सफर करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने सेंडाई जाने का जिक्र करते हुए लिखा, “Prime Minister मोदी के साथ सेंडाई जा रहा हूं. मैं कार में साथ रहूंगा.”
पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट में जानकारी दी- “सेंडाइ पहुंच चुके हैं. Prime Minister इशिबा के साथ शिंकानसेन से इस शहर की यात्रा की.”
बता दें कि Prime Minister Friday को जापान के टोक्यो पहुंचे, जहां वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. दौरे के दौरान, जापान के Prime Minister शिगेरु इशिबा ने पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया.
दोनों नेता भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा को लेकर कई बैठक कर रहे हैं, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, डिजिटल प्रौद्योगिकी, पर्यावरण पर एक्शन और नवाचार जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
बता दें कि यह पीएम मोदी की 8वीं जापान यात्रा है, जो भारत द्वारा टोक्यो के साथ साझेदारी को दी जाने वाली अहमियत को दर्शाता है. पीएम मोदी ने आखिरी बार मई 2023 में जापान का दौरा किया था. वे और पीएम इशिबा ने जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में जी7 शिखर सम्मेलन और 2024 में वियतनाम के वियनतियाने में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी.
जापान में अपनी व्यस्तताएं पूरी करने के बाद, पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 25वें राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए चीन रवाना होंगे.
–
एससीएच/एएस