New Delhi, 31 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड के तहत देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विदेशों में भारतीय संस्कृति के बढ़ते प्रभाव का जिक्र किया और इस पर खुशी जताई.
पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइए, वहां पर सभी को भारतीय संस्कृति का प्रभाव देखने को जरूर मिलेगा. यह प्रभाव दुनिया के बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि छोटे-छोटे शहरों में भी इसे देखा जा सकता है. इटली के कैंपोरोटोंडो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यहां पर महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में वहां के स्थानीय मेयर सहित देश के अनेक व्यक्ति भी शामिल हुए. कैंपोरोटोंडो में रहने वाले भारतीय मूल के लोग महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा लगने से बहुत खुश हैं. महर्षि वाल्मीकि के संदेश हम सभी को बहुत प्रेरित करते हैं.”
कनाडा में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के अनावरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जुलाई की शुरुआत में कनाडा के मिसिसॉगा में प्रभु श्रीराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है. इस अनावरण को लेकर लोगों में बहुत उत्साह था. लोगों में प्रभु श्रीराम राम की प्रतिमा के वीडियो खूब शेयर किए गए. रामायण और भारतीय संस्कृति के प्रति ये प्रेम दुनिया के हर कोने में पहुंच रहा है.”
पीएम मोदी ने रूस में रामायण के प्रति बढ़ती रुचि का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, “रूस के व्लादिवोस्तोक को बहुत से लोग इस वजह से जानते हैं कि सर्दियों में वहां का तापमान -20 से -30 डिग्री तक गिर जाता है. इस महीने में वहां पर एक अनूठी प्रदर्शनी लगी, जिसमें रूसी बच्चों द्वारा रामायण की अलग-अलग थीम पर बनाई गई पेंटिंग को शो-केस किया गया. यहां पर एक कंपटीशन का भी आयोजन हुआ. दुनिया के अलग-अलग देशों में भारतीय संस्कृति के प्रति बढ़ती जागरूकता को देखकर बहुत प्रसन्नता होती है.”
–
एससीएच/एएस