पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत

वाराणसी, 11 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Thursday को काशी में मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम संग बैठक करने पहुंचे. होटल ताज में दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात हुई तो आपसी संबंधों में गर्मजोशी देखने को म‍िली. भारत और मॉरीशस के Prime Minister के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अपनी द्विपक्षीय चर्चाओं के दौरान पीएम मोदी और रामगुलाम सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करेंगे, जिसमें विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

बयान में आगे कहा गया है कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा करेंगे.

भाजपा के सह मीडिया प्रभारी और एमएलसी धर्मेंद्र राय ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए भोजपुरी में गाना गाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता हैं.

गोला दीनानाथ के पार्षद संजय केशरी ने कहा कि मॉरीशस के Prime Minister और भारत के पीएम का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने जीएसटी में बदलाव कर जनहित में निर्णय लिया है. इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी.

इससे पहले Prime Minister मोदी के वाराणसी आगमन से पहले पूरा शहर उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आया. उन्होंने पुलिस लाइन से लेकर होटल ताज तक करीब तीन किलोमीटर का रोड शो किया. इस दौरान उनके स्वागत के लिए लोग सड़क के किनारे खड़े नजर आए. पुष्प की वर्षा और शंखनाद किया.

कचहरी गोलघर से नदेसर की ओर Prime Minister मोदी का काफिला न‍िकला तो गोलघर चौराहे पर फ्लीट एकदम धीमी हो गई. इस दौरान एसपीजी के जवान पैदल चल रहे थे और लोग पुष्प वर्षा करते हुए Prime Minister का स्वागत कर रहे थे. इस दौरान Prime Minister हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. जगह-जगह सांस्‍कृत‍िक आयोजनों के साथ ही पोस्‍टर, बैनर और होर्ड‍िंंग लगाकर दोनों देशों के पारस्‍पर‍िक संबंधों को दर्शाया गया.

विकेटी/एसके