पीएम मोदी ने ट्रंप को किया स्पष्ट, पाक के अनुरोध पर हुआ सीजफायर : गौरव वल्लभ

New Delhi, 19 जून . Prime Minister Narendra Modi के अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से फोन कॉल पर बात करने और भारत-Pakistan मुद्दे पर तीसरे देश की भूमिका को नकारने की चौतरफा तारीफ हो रही है. भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए Thursday को देश की विदेश नीति की सराहना की.

गौरव वल्लभ ने कहा, “हमारे देश के Prime Minister, पराक्रमी सेना और डिप्लोमैट्स ने साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा है कि Pakistan की पहल पर सीजफायर किया गया है. पाक के घुटने टेकने के बाद सीजफायर हुआ. यही बात पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से अमेरिकी President को बता दी है. हमें अपनी सेना और Government पर ऐतबार है. पीएम मोदी ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती.”

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य शशि थरूर के पार्टी नेतृत्व में कुछ नेताओं से उनके मतभेद होने की बात करने को लेकर गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “थरूर की एक ही समस्या है कि वह चापलूसी में बहुत नीचे हैं. यही कारण है कि वह कांग्रेस में भी नीचे हैं. कांग्रेस के अंदर परिवारवाद को लेकर जो चापलूसी परंपरा है, थरूर वह नहीं कर पाए. इसलिए उनके ऊपर बार-बार कांग्रेस पार्टी सवाल उठा रही है. शशि थरूर अपने विषय के जानकार हैं. ज्ञान के मामले में वह हर कांग्रेसी से बेहतर हैं. लेकिन, चापलूसी के मामले में वह किसी भी व्यक्ति से बेहतर नहीं है.”

केरल राजभवन से India माता की तस्वीर हटाने के मामले में गौरव वल्लभ ने राज्य Government को घेरा. उन्होंने कहा कि केरल की Government को आने वाले चुनाव में अपनी हार दिखाई दे रही है. इस हार को छिपाने के लिए वह ऐसे कार्य कर रहे हैं. अगर कोई “India माता की जय” बोलता है तो उससे केरल के Chief Minister को क्या समस्या हो सकती है? वह वामपंथी विचारधारा से ग्रसित हैं, क्योंकि ऐसा व्यक्ति “India माता की जय” नहीं बोल सकता.

एससीएच/एकेजे