भोपाल, 7 मार्च . मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने शुक्रवार को जन औषधि दिवस पर राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है.
वी.डी. शर्मा ने कहा कि गरीबों को ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 30 प्रतिशत से 80 प्रतिशत कम दाम पर जेनरिक दवा उपलब्ध कराने के लिए देशभर में 15 हजार जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं. ये केंद्र सरकार की ओर से समाज के हर वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सस्ता बनाते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं, और जन औषधि योजना इसका अहम हिस्सा है. इस योजना ने गरीबों के लिए सस्ते दामों पर दवाएं उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाया है. प्रधानमंत्री हर गरीब के मसीहा हैं और इस योजना से लोगों को बड़ी बीमारियों की दवाइयां सस्ते दामों पर मिल रही हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस परियोजना के तहत हर गरीब को 20 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक छूट पर दवाइयां उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है और यहां लोगों को सस्ती और गुणवत्ता वाली दवाइयां मिल रही हैं. प्रदेश में 400 से ज्यादा जन औषधि केंद्र हैं. वहीं, 89 आदिवासी बाहुल्य ब्लॉकों में भी बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर इन केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा.
इस अवसर पर दवा लेने आई दुर्गेश नंदिनी रैकवार ने इस योजना की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस योजना से उन्हें बड़ी बीमारियों की दवाइयां सस्ते दामों पर मिल रही हैं, जिससे उनका जीवन आसान हो गया है.
दिल्ली में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह एक दूरदर्शी पहल है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सस्ती, उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां हर नागरिक तक पहुंचे. मुझे यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज देश भर में 15 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र खोले गए हैं.
यह न केवल सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने की पहल है, बल्कि इसका दोहरा लाभ है. इसका दूसरा लाभ रोजगार है. सरकार इन केंद्रों को फ्रैंचाइजी के आधार पर खोलने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करती है. यह विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों, महिलाओं, पूर्व सैनिकों और दलितों के लिए एक बड़ा अवसर है.
–
एकेएस/एकेजे