दिल्ली और भाजपा का साथ भावना और भरोसे का है: पीएम मोदी

New Delhi, 29 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने New Delhi में नवनिर्मित दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के इन पावन दिनों में Monday को दिल्ली भाजपा को अपना नया कार्यालय मिला है. ये नए सपनों और नए संकल्पों से भरा पल है. मैं दिल्ली भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना को 45 वर्ष हो चुके हैं. अटल, आडवाणी, नानाजी देशमुख, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, मुरली मनोहर जोशी… ऐसे अनेक व्यक्तित्वों के आशीर्वाद और परिश्रम से ये पार्टी आगे बढ़ी है, लेकिन जिस बीज से भाजपा आज इतना बड़ा वटवृक्ष बना है, उसका रोपण अक्टूबर 1951 में हुआ था. तब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई थी और उसी दौर में दिल्ली जनसंघ को भी वैद्य गुरुदत्त के रूप में अपना पहला अध्यक्ष मिला.

उन्होंने कहा कि 1980 में जब भाजपा की स्थापना हुई तो वीके मल्होत्रा को दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली. आज दिल्ली भाजपा जिस मजबूती में है, वो बीते दशकों में हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के त्याग और परिश्रम का परिणाम है. Prime Minister ने कहा कि केदारनाथ साहनी, साहिब सिंह वर्मा, मदनलाल खुराना…ऐसे अनेक दिग्गज नेताओं ने हमें सेवा की अमिट राह दिखाई. अरुण जेटली और सुषमा स्वराज जैसे कितने ही व्यक्तित्वों ने पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

Prime Minister मोदी ने कहा कि दिल्ली और भाजपा का संबंध सिर्फ एक शहर और पार्टी का नहीं है. ये संबंध सेवा, संस्कार और सुख-दुख की साथी होने का है. पहले जनसंघ के रूप में और फिर भाजपा के रूप में, हमारी पार्टी दिल्ली के दिल से, दिल्ली के हितों से जुड़ी रही है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौर में दिल्ली के लोगों के साथ जनसंघ के नेताओं ने सत्ता के दमन के खिलाफ संघर्ष किया. 1984 में जिन सिख दंगों में दिल्ली की आत्मा पर मानवता पर एक भयंकर आघात हुआ, उस संकट काल में भी दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमारे सिख भाइयों की हर संभव रक्षा की. दिल्ली और भाजपा का साथ भावना का है, भरोसे का है.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए कोई भी भाजपा कार्यालय किसी देवालय से, किसी मंदिर से कम नहीं है. कोई भी भाजपा कार्यालय सिर्फ इमारतें नहीं है, ये मजबूत कड़ियां हैं, जो पार्टी को जमीन से, जन-अपेक्षाओं से जोड़े रखती हैं. भाजपा सत्ता के लिए नहीं, सेवा के लिए Government में है. ये कार्यालय इसी चेतना को जागृत रखते हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा के सुशासन का एक और मजबूत पहलू है. हमारी Governmentों का फोकस डिलीवरी पर है और सामान्य जन की बचत बढ़ाने पर भी है. एनडीए की Governmentों ने देश में सुशासन का एक नया मॉडल दिया है. हम विकास भी और विरासत भी के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमने देश की और देशवासियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. हमने बड़े-बड़े घोटालों से देश को मुक्ति दिलाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग का विश्वास जगाया है.

उन्होंने कहा कि 2014 तक हमारे देश में इनकम टैक्स का क्या हाल था. 2 लाख रुपए से ज्यादा की आय होने पर टैक्स लग जाता था. आज 12 लाख रुपए तक की इनकम पर भी टैक्स जीरो है. यही स्थिति गुड एंड सर्विस पर लगने वाले टैक्स की भी थी.

डीकेपी/