पीएम मोदी भारत के रक्षक, कांग्रेस का इतिहास सरेंडर का रहा : तेजस्वी सूर्या

New Delhi, 28 जुलाई . BJP MP तेजस्वी सूर्या ने Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी चर्चा के दौरान आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास सरेंडर का रहा है.

BJP MP तेजस्वी सूर्या ने पहलगाम के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए Lok Sabha में कहा, “पहलगाम हमले में मारे गए लोगों में तीन कर्नाटक के थे, जिनमें दो उनके संसदीय क्षेत्र से थे. मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “आतंकी चाहे जहां भी हों, India उन्हें ढूंढेगा और हम उन्हें Pakistan में घुसकर मारेंगे. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्यू जेनरेशन वॉरफेयर था, जिसे दुनिया ने सैन्य सफलता के तौर पर देखा.”

सूर्या ने कांग्रेस के इतिहास को ‘सरेंडर का इतिहास’ करार दिया. उन्होंने कहा, “आज सरेंडर के बारे में बात हो रही थी. कांग्रेस के एक पूर्व गृह मंत्री ने इंटरव्यू में कहा था कि हमने सोवियत की मध्यस्थता पर सीजफायर किया था, जब लाल बहादुर शास्त्री की Government थी. अरुण शौरी जब राज्यसभा में बोल रहे थे, तब उन्होंने कहा था कि मम्मी पर निर्भर होना Government की परंपरा बन गई है. यही बात कांग्रेस पार्टी के लिए भी है. देश के Prime Minister की विदेश नीति पर सवाल विपक्ष ने उठाया है. Narendra Modi India के रक्षक हैं. उरी और बालाकोट अटैक के समय हमने Pakistan में घुसकर मारा. 1965 में जब आपने सोवियत के दबाव में सीजफायर किया था, वह सरेंडर था. कांग्रेस का इतिहास सरेंडर का रहा है.”

सूर्या ने 2014 के बाद India की नीति में बदलाव का जिक्र करते हुए कहा, “2014 के बाद न्यू नॉर्मल में Pakistan की एक आंख के बदले दोनों आंख निकाली जा रही हैं. कांग्रेस की नीतियों के कारण Pakistan के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारतीय सेना के हाथ से निकल गया. कांग्रेस ने Bengaluru के एचएएल और डीआरडीओ को कमजोर किया और राफेल डील का विरोध किया.”

उन्होंने कहा, “अमेरिका ने आज टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित कर दिया. कोलंबिया Pakistan के पक्ष में था, लेकिन हमारे जाने के बाद उसने अपना स्टैंड बदला और India के साथ आया. India आज मिलिट्री हो या डिप्लोमैटिक, दोनों युद्ध के लिए तैयार हैं. कांग्रेस के साथियों का भाषण सुनकर अजीब लग रहा था. उनके नेता बदलते हैं, नीति वही है. पंडित नेहरू की पॉलिसी थी कि India को सेना की जरूरत ही नहीं है. देश की आर्मी में ज्यादती करने का काम भी कांग्रेस ने किया था.”

तेजस्वी सूर्या ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान Lok Sabha में कहा, “तीन साल पहले जनरल बिपिन रावत ने देश को बताया था कि India को 2.5 फ्रंट वॉर के लिए तैयार रहना चाहिए. मैं जिम्मेदारी के साथ इस सदन को बताना चाहता हूं कि जीरो पॉइंट जो है, वह कांग्रेस पार्टी का है. 2004 में जब इनकी Government सत्ता में आई तो उन्होंने पहला काम पोटा कानून खत्म करने का किया, जो वाजपेयी Government ने आतंकवाद के खिलाफ बनाया था.”

सूर्या ने कांग्रेस की यूपीए Government पर आतंकवाद के खिलाफ नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “पोटा कानून को कांग्रेस की Government ने वोटबैंक की राजनीति के तहत खत्म किया. अयोध्या, जौनपुर, मालेगांव, और पानीपत जैसे बम धमाकों में 10 साल में 8,000 से अधिक लोग मारे गए, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ निंदा की. 9/11 के बाद जहां दुनिया आतंकवाद के खिलाफ मजबूत हो रही थी, वहीं कांग्रेस ने मजबूत कानूनों को कमजोर किया.”

एफएम/