नई दिल्ली, 26 मई . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का भाजपा नेताओें ने तीखी आलोचना की है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी ने 2047 की योजना तैयार कर ली है. क्या वह तब तक शाश्वत रहेंगे? मेरा मानना है कि जैसा कर्म करेंगे, वैसा ही फल मिलेगा. मैं जहर से दूर रहने को कहूं, लेकिन कोई फिर भी उसे चाट ले, तो उसका क्या होगा. पीएम मोदी ऐसे ही हैं.
खड़गे की टिप्पणी पर भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान कांग्रेस पार्टी की मानसिकता दर्शाती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के विकास की बात कर रहे हैं और कांग्रेस के लोग उनकी बात कर रहे हैं.
राेहन ने कहा कि पीएम मोदी के पास देश के विकास का एक विजन है. एक सपना है. वह उस सपने को साकार करने के लिए एक रोडमैप की बात करते हैं. जिस पर चलकर देश 2047 तक विकसित देश बन सकता है और एक महाशक्ति के रूप में दुनिया के सामने आ सकता है. लेकिन कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी का विरोध करते-करते देश का भी विरोध करने लगती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब भी देश के विकास की बात करते हैं, तो ईवी की बात करते हैं, सेमी कंडक्टर की बात करते हैं, गगनयान की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता पीएम मोदी की बात करते हैं और उन पर निजी हमला करते हैं. यह कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता प्रदर्शित करती है.
भाजपा नेता नेे कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शिता की वजह से देश आगे जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के नेता हर समय उनकी कमियां निकालते रहते हैं और उनकी आलोचना करते रहते हैं. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी देश की जनता का विश्वास खोती जा रही है.
रोहन गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस के नेता सनातन धर्म का भी विरोध करने लगते हैं. उन्होंनेे कहा कि कांग्रेस का यह कहना है कि राम मंदिर से देश का विकास नहीं होता, सनातन का अपमान है. भाजपा नेता ने कहा कि राम मंदिर सनातन का प्रतीक है. इसके जरिए विकास की एक धारा चल रही है. इस पर चलकर देश की 140 करोड़ जनता आगे बढ़ रही है. कांग्रेस को मंदिर का विरोध कर सनातन धर्म के अपमान का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंनेे कहा कि कांग्रेस का यह कहना कि राम मंदिर से देश का विकास नहीं होगा, बिल्कुल गलत है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से विकास की एक आंधी चली है. वहां बड़े आधारभूत ढांचों का निर्माण हुआ है. हर प्रकार की कनेक्टविटी बढ़ी है. एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है. सड़कें बनीं हैं. हजारों लोगों का वहां रोज आना-जाना लगा है. इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला है. इसलिए कांग्रेस का यह कहना गलत है कि राम मंदिर के निर्माण से विकास नहीं होगा.
–
/