पीएम मोदी भगवान राम की तरह सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे : चिदानंद मुनि

New Delhi, 3 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने की परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के महाराज चिदानंद मुनि ने सराहना की. Government की विदेश नीति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम सभी को लेकर आगे बढ़े थे, वैसे ही पीएम मोदी भी सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

चिदानंद मुनि ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “मैंने कई Prime Minister देखे, लेकिन Narendra Modi जैसा कोई नहीं देखा. पीएम मोदी ने India को सम्मान दिलाया, नई ऊंचाई प्रदान की, India के नाम को पूरे विश्व में ऊंचा स्थान दिलाया है. यही कारण है कि आज पूरा विश्व पीएम मोदी का सम्मान करता है. बात सिर्फ इसकी नहीं कि दुनिया के 24 देशों ने उन्हें अपने राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान दिया, बल्कि ऐसा समय आ रहा है कि हर देश India का सम्मान करेगा. पीएम मोदी खुद कहते हैं कि यह उनका नहीं देश की 140 करोड़ जनता का सम्मान है.”

India Government की विदेश नीति की तारीफ करते हुए चिदानंद मुनि ने कहा, “घाना में आज तक India के कितने Prime Minister गए? पिछले 20 साल में जाने वाले Narendra Modi पहले Prime Minister हैं. पीएम मोदी छोटे-छोटे देशों को भी महत्व दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि अगर भविष्य में India के महत्व को बढ़ाना है तो इन सभी देशों से अच्छा संबंध रखना होगा. जैसे भगवान राम ने शबरी और केवट को गले लगाया और जहां भी गए सबको साथ लिया, ठीक इसी तरह पीएम मोदी भी सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “करीब 20 साल पहले जब Narendra Modi Prime Minister नहीं थे, उस समय उन्होंने विश्व हिंदी सम्मेलन में भारतीय प्रवासी पर एक घंटे का अद्भुत भाषण दिया था, जिसको सुनने के बाद India का जनमानस झूम उठा था. Narendra Modi की मर्यादा, अनुशासन और राष्ट्र प्रेम का दर्शन हमने उस समय ही कर लिया था, जब वह Prime Minister नहीं थे. पीएम मोदी राष्ट्रप्रेमी हैं, जिसके कारण उन्हें सप्ताह में सातों दिन चौबीसों घंटे काम करने की ऊर्जा मिलती है, जो अद्भुत और अलौकिक है. साधारण व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता.”

चिदानंद मुनि ने कहा, “पीएम मोदी के दौरे पर त्रिनिदाद में पूरे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं, ताकि लोग उन्हें देख, सुन सकें. पूरा देश उनके आने का उत्सव मना रहा है. जब वह घाना में थे, तो सभी ने देखा कि किस तरह से पीएम मोदी का सम्मान हुआ. केवल घाना ही नहीं बल्कि हर देश उन्हें सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर रहा है. पीएम मोदी चाहते हैं कि देश की पहचान बने, उनकी खुद की नहीं. मुझे लगता है कि India भाग्यशाली है कि हमारे पास ऐसा Prime Minister है. जहां भी जाते हैं, पूरे India का सम्मान होता है. पीएम मोदी 140 करोड़ लोगों को साथ लेकर चलते हैं. वहीं, भारतीय जहां भी गए देश के झंडे गाड़े. विदेश में मौजूद भारतीयों ने अपने देश का सम्मान बढ़ाया.”

एससीएच/एकेजे