कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे, उन्हीं पत्थर से विकसित जम्मू-कश्मीर का निर्माण कर रहे हैं : पीएम मोदी

नई दिल्ली, 6 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हमारा मिशन रहा है और ये मिशन भी पूरा हो चुका है. कश्मीर में पत्थरबाजों ने जो पत्थर फेंके थे, वो सारे पत्थर जुटाकर मोदी उन्हीं से विकसित जम्मू-कश्मीर का निर्माण कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, भारत को एक मजबूत देश बनाना, भाजपा की प्रतिबद्धता है. यानी जैसी भाजपा की नीयत है, जैसी निष्ठा है, नीतियां भी वैसे ही बनती हैं. इसलिए आज हर हिंदुस्तानी अनुभव से कह रहा है नीयत सही, तो नतीजे सही.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम करती है. हमारी सोच यही है कि सरकार की योजनाएं हर वर्ग, हर जाति, हर व्यक्ति तक पहुंचे. इसलिए भाजपा सरकार ने 10 साल पूरी ताकत से काम किया है. भाजपा देश के हर नागरिक की परेशानी कम कर रही है. हर किसी के लिए नए अवसर बना रही है. सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी और यहां के लोगों के कौशल की ख्याति तो दूर-दूर तक है. इसलिए योगी हों या मोदी, हमें आपका ध्यान है. इसलिए हम दोनों एक बात बार-बार बोलते हैं — वोकल फॉर लोकल.

पीएम मोदी ने कहा, ”10 वर्ष पहले मैं चुनावी जनसभा के लिए सहारनपुर आया था. उस समय देश घोर निराशा, घोर संकट के दौर से गुजर रहा था. तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि मैं देश झुकने नहीं दूंगा, देश रुकने नहीं दूंगा. मैंने संकल्प लिया था कि आपके आशीर्वाद से हर स्थिति, हर परिस्थिति को बदलूंगा, निराशा को आशा में बदलूंगा, आशा को विश्वास में बदलूंगा. आपने अपने आशीर्वाद में कोई कमी नहीं रखी और मोदी ने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ी.”

पीएम मोदी ने शक्ति से लड़ाई वाले बयान को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा ये स्थान मां शक्ति का स्थान है, हमारा ये स्थान मां शक्ति की साधना का स्थान है और हिंदुस्तान के हर कोने में शक्ति की उपासना हमारी स्वाभाविक, आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है. हम वो देश हैं, जो कभी भी शक्ति उपासना को नकारते नहीं हैं. लेकिन ये देश का दुर्भाग्य है कि इंडी अलायंस के लोग खुलेआम चुनौती दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. क्या कोई शक्ति को खत्म कर सकता है? कोई शक्ति के समर्थ को चुनौती दे सकता है? जिन-जिन लोगों ने शक्ति को नष्ट करने का प्रयास किया है, उन सबका क्या हाल हुआ है, ये इतिहास और पुराणों में अंकित है.

एसके/