पीएम मोदी ने झारखंड भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ किया संवाद, बोले-हमें राज्य को भ्रष्टाचार, माफियावाद और कुशासन से कराना है मुक्त

रांची, 11 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत झारखंड भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा राज्य है, लेकिन यहां शासन कर रही पार्टियों ने इसे तबाह कर रखा है.

प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी मेहनत की नतीजा राज्य के कोने-कोने में दिखाई दे रहा है. चुनाव कार्यकर्ता लड़ते हैं और चुनाव लड़ने का तरीका भी संगठन और कार्यकर्ता आधारित होता है. आपकी मेहनत ने विपक्षी दल की नींद उड़ा दी है. झारखंड को हमें इनके भ्रष्टाचार, माफियावाद और कुशासन से मुक्त कराना है. इसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका बड़ी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑनलाइन संवाद में कहा कि झारखंड समृद्ध राज्य है, लेकिन झारखंड के लोगों को गरीब रखा गया है. यहां विकास का अभाव और बेरोजगारी चरम पर है. इसका सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है. झारखंड का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है और यहां टूरिज्म की बड़ी संभावनाएं हैं, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में यहां बहुत पर्यटक नहीं आते. झारखंड में जिस गति से विकास लाना है, उसमें डबल इंजन की सरकार की बेहद जरूरत है. ‘सबका साथ सबका विकास’ के साथ झारखंड का विकास भी हमारी प्राथमिकता है. झारखंड के कार्यकर्ता पोलिंग बूथ में जिस प्रकार से जुटे हैं, निश्चित रूप से वे परिणाम लाकर दिखायेंगे. 13 तारीख को मैं फिर से आपके बीच आने वाला हूं.

संवाद के दौरान रांची के चुटिया मंडल भाजपा के बूथ अध्यक्ष राजीव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उन्होंने झारखंड चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि इसके सारे ब‍िंदु महत्वपूर्ण हैं, पर गोगो दीदी योजना और युवा साथी भत्ता के तहत 2000 रुपये प्रतिमाह दिया जाने वाला है, उसका संदेश हर किसी तक पहुंच रहा है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की और कहा कि इससे संकल्प पत्र की ताकत नजर आती है. झारखंड भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा राष्ट्रीय मीडिया में हो रही है.

इसी तरह राजमहल से पंकज मंडल ने प्रधानमंत्री से बात की. उन्होंने कहा कि इस बार भी राजमहल में फिर से भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार में युवाओं से छल किया जाता है. पेपर लीक होने से युवाओं में निराशा है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच सालों में कांग्रेस, झामुमो और राजद ने बड़े-बड़े वादे किए पर पूरे नहीं किए. कांग्रेस जहां-जहां सत्ता में है, वहां लोगों से बड़े-बड़े वादे कर उनको ठगा है. भाजपा की सरकार और एनडीए की सरकार जहां-जहां है, वहां हम अपने वादों को पूरा कर रहे हैं. ओड‍िशा में सरकार बनने के दो दिनों में भीतर अपने वादे पूरे कर दिए. झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनने पर हम लोगों से किए वादे पूरे करेंगे.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब चुनाव में समय कम बचा है, इसलिए छोटी-छोटी टोलियां बनाकर लोगों के बीच जाएं. मतदान करने जाएं तो उत्सव की तरह जाएं. गीत गाते हुए जाएं. मैं तो कहता हूं कि पहले मतदान फिर जलपान. मोदी ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार को लेकर जनता में बहुत उत्साह है. भाजपा की गोगो दीदी योजना का जबर्दस्त असर है. उन्हें भरोसा है कि हमारी सरकार बनेगी तो उनके खाते में पैसा जाएगा. महिलाओं के खातों में पैसा जाता है, तो उसका सबसे अच्छा उपयोग होता है.

एसएनसी/