पीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों का किया उद्घाटन, बोले- ‘स्पोर्ट्स भारत के सर्वांगीण विकास का प्रमुख माध्यम’

देहरादून, 28 जनवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि खेलों में आगे बढ़ने से देश की साख भी बढ़ती है.

पीएम मोदी ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि देवभूमि आज युवा ऊर्जा से और दिव्य हो उठी है. बाबा केदार, बद्रीनाथ जी, मां गंगा के शुभाशीष के साथ आज नेशनल गेम्स शुरू हो रहे हैं. इस साल उत्तराखंड के गठन का 25वां साल है. देश के कोने-कोने से हजारों युवा इस युवा राज्य में अपना पराक्रम दिखाने जा रहे हैं. ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की बहुत ही सुंदर तस्वीर यहां दिखाई दे रही है. राष्ट्रीय खेलों में कई स्वदेशी पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. इस बार के राष्ट्रीय खेल भी ग्रीन गेम्स हैं. सभी गेंदें और ट्रॉफी ई-कचरे से बनाई गई हैं. जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम पर एक पेड़ लगाया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम स्पोर्ट्स को भारत के सर्वांगीण विकास का एक प्रमुख माध्यम मानते हैं. जब कोई देश स्पोर्ट्स में आगे बढ़ता है, तो देश की साख भी बढ़ती है, देश का प्रोफाइल भी बढ़ता है.”

उन्होंने कहा कि एक दशक पहले की तुलना में केंद्र सरकार का खेल बजट तीन गुना हो गया है. ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम’ के माध्यम से देश के एथलीटों में महत्वपूर्ण वित्तीय संसाधनों का निवेश किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत पूरे देश में अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है. आज देश में कई टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की वजह से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है. यूनिवर्सिटी गेम्स, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को नए अवसर दे रहे हैं. खेलो इंडिया पैरा गेम्स से पैरा एथलीट नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. अगर ओलंपिक भारत में आयोजित होता है, तो इससे देश के खेल क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा. ओलंपिक सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं है, यह देश के कई अन्य क्षेत्रों में भी विकास को बढ़ावा देता है. जब भारत में ओलंपिक होगा तो वह भारत के खेल के स्तर को एक नए आसमान पर ले जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि आज भाजपा के सैकड़ों सांसद नए टैलेंट को आगे लाने के लिए अपने क्षेत्रों में सांसद खेलकूद स्पर्धा करा रहे हैं. उनके अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब-करीब ढाई लाख युवाओं को खेलने का मौका मिल रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज खेलों को देश के विकास से जोड़ा जा रहा है. हम इसे युवाओं के आत्मविश्वास से जोड़ रहे हैं. आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है. खेल इसका एक बड़ा हिस्सा बने, यही हमारा प्रयास है. पूरी दुनिया के खिलाड़ी जिन अलग-अलग खेल उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं, भारत उनकी गुणवत्ता का निर्माता रहा है. मेरठ में खेल उपकरण बनाने वाली 35 हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ समय दिल्ली में उनके आवास पर भारतीय ओलंपिक दल से मुलाकात के दौरान “एक मित्र” ने प्रधानमंत्री की नई परिभाषा बताई. उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ी उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बल्कि अपना “परम मित्र” मानते हैं.

उन्होंने उत्तराखंड में इस शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी.

एकेएस/एकेजे