पीएम मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया; बोले, ‘यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित’

जॉर्जटाउन (गुयाना), 21 नवंबर . डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान केरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद में भारत के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया. डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान को ‘भारत में रहने वाले 140 करोड़ लोगों’ को समर्पित किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं.”

डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है. हम दो लोकतंत्र हैं और हम दोनों पूरे विश्व के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं.”

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मैं डोमिनिका की और से दिए सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार को भारत के लोगों के प्रयासों, संस्कृति और परंपराओं को समर्पित करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, “मैं डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन, प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट और डोमिनिका के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है. भारत और डोमिनिका दो लोकतंत्र हैं. हम दोनों पूरी दुनिया के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं. दोनों ही देशों में महिला राष्ट्रपति हैं.”

उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह गहरे संतोष का विषय रहा है कि हम कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के समय डोमिनिका के लोगों की मदद कर सके.

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दी गई मदद के साथ ही भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए है.”

एफजेड/