पीएम मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दौरान तमिल गौरव का किया सम्मान: सुयंबु करुप्पास्वामी सिद्धर

चेन्नई, 28 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में ‘आदि तिरुवथिराई उत्सव’ में हिस्सा लिया. रानीपेट जिले के अर्कोट अधीनम के प्रमुख श्री सुयंबु करुप्पास्वामी सिद्धर ने Prime Minister मोदी की तमिलनाडु यात्रा की सराहना की है.

उन्होंने कहा कि गंगईकोंडा चोलपुरम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए 4,800 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जो राज्य की जनता के लिए सम्मान की बात है. पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.

उन्होंने पीएम मोदी के भाषण के प्रति अपनी प्रसन्नता और कृतज्ञता व्यक्त की, जिसमें तमिलनाडु की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और India में उनके योगदान को दर्शाया गया. उन्होंने तमिल इतिहास और संस्कृति के प्रति उनके ज्ञान की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के महत्व के बारे में Prime Minister की समझ देखकर आश्चर्य हुआ. Prime Minister ने तमिल गौरव का सम्मान किया, जो प्रशंसनीय है.

गंगईकोंडा चोलपुरम में आदि तिरुवथिरई महोत्सव में Prime Minister मोदी के हिस्सा लेने पर चिन्मय मिशन के स्वामी सुरेशानंद ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि आज का दिन ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि India के Prime Minister ने न केवल राजेंद्र चोल की 1000वीं जयंती मनाई, बल्कि चोल सम्राट के महान और नेक कार्यों का वर्णन किया, ऐसी बातें जिनसे तमिलनाडु में जन्मे हम लोग भी अनभिज्ञ थे. यह सचमुच आश्चर्यजनक है कि India के एक सुदूर कोने में जन्मा कोई व्यक्ति राजेंद्र चोल के बारे में इतना कुछ जान सका और उन जानकारियों को हमारे साथ साझा कर सका.

वहीं, आकाशवाणी के सहायक निदेशक दर्शन ने कहा, “Prime Minister और India के प्रिय नेता Narendra Modi मुख्य अतिथि के रूप में इस महोत्सव में आए और इसकी शोभा बढ़ाई. यह कार्यक्रम राजेंद्र चोल की दक्षिण पूर्व एशियाई देशों पर ऐतिहासिक विजय की हजारवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर एक स्मारक सिक्का जारी किया गया और गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर के निर्माण को याद किया गया.”

एकेएस/एबीएम