कुवैत में पीएम मोदी का सम्मान उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों को जवाब : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 23 दिसंबर . भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे, यूपी के संभल में कुएं से मिली मूर्तियों, पीलीभीत में हुए एनकाउंटर और ईवीएम पर कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया जाहिर की.

प्रधानमंत्री मोदी के कुवैत दौरे पर मिले सम्मान को लेकर मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत के लोगों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए संकट के समय में संकटमोचक की भूमिका निभाई है, जिसे पूरी दुनिया सम्मान कर रही है. उन्होंने इस संदर्भ में उन लोगों को खास संदेश दिया, जो पीएम मोदी और भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे, उनके लिए यह एक जोरदार जवाब है.

उत्तर प्रदेश के संभल में कुएं से मिली मूर्तियों पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सांप्रदायिक फसाद में सियासी लाभ तलाशते हैं और ऐसे लोग समाज के सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं. हमें इस तरह के साजिशी तत्वों से सावधान रहना होगा, ताकि समाज में एकता और भाईचारे की भावना बनी रहे.

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हुए एनकाउंटर पर पूछे जाने पर नकवी ने कहा कि जो भी हमारे देश की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देगा, उसे उचित जवाब दिया जाएगा. हमारे सुरक्षा बल पूरी मजबूती के साथ देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए काम कर रहे हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा ईवीएम पर उठाए गए सवालों पर नकवी ने कहा कि चुनाव आयोग का गठन 1950 में हुआ था और तब से लेकर अब तक करीब 1500 छोटे-बड़े चुनावों में सुधार किए गए हैं. कांग्रेस के शासनकाल में ही ईवीएम और वीवीपैट जैसी प्रणालियां लागू की गई थी और आज वही पार्टी इन्हीं पर सवाल उठा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं. आज लगभग 70 प्रतिशत राज्य फंडिंग हो रही है और मतदाता पर्चियों का वितरण सरकार की ओर से किया जा रहा है, जो कि पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा किया जाता था.

पीएसके/एएस