New Delhi, 3 जुलाई . India के Prime Minister Narendra Modi ने अपने पांच देशों के दौरे की शुरुआत घाना की ऐतिहासिक यात्रा के साथ की. पीएम मोदी ने घाना के President, उनकी पत्नी, उपPresident और स्पीकर को खास गिफ्ट भेंट किए. खास बात यह है कि भेंट किए गए गिफ्ट का भारतीय कला-संस्कृति से कनेक्शन है. इतना ही नहीं इन गिफ्ट के जरिए India की कला, कारीगरी और विरासत को वहां के लोगों तक पहुंचाने का मैसेज दिया गया है.
उन्होंने घाना के President जॉन ड्रामानी महामा को फूलदान और उनकी पत्नी को चांदी का पर्स गिफ्ट में दिया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने घाना के उपPresident प्रोफेसर नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग को कश्मीरी पश्मीना शॉल, स्पीकर को लघु हाथी अंबावरी तोहफे में दिया.
पीएम मोदी ने घाना के President जॉन ड्रामानी महामा को बिदरी कलाकृति से सजाए गए फूलदान दिए. इनका निर्माण कर्नाटक के बीदर के कारीगर करते हैं. यह India के प्रसिद्ध धातु शिल्प को दर्शाती है, जो अपनी आकर्षक काली फिनिश और बेहतरीन चांदी की जड़ाई के लिए जानी जाती है. यह सदियों पुरानी तकनीक का उपयोग करके कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित है. फूलदान जिंक-कॉपर मिश्र धातु से बने हैं, इन पर सुंदरता और समृद्धि के प्रतीक पुष्प आकृतियों को उकेरा गया है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने President की पत्नी लॉर्डिना महामा को चांदी का बना पर्स उपहार में दिया. Odisha के कटक का यह खूबसूरत सिल्वर फिलिग्री वर्क पर्स, इस क्षेत्र के प्रसिद्ध तारकासी शिल्प का एक शानदार उदाहरण है. यह 500 वर्षों से अधिक समय से परिष्कृत जटिल सिल्वर फिलिग्री है. जिसे कुशल कारीगरों द्वारा हाथों से तैयार किया गया है. इसमें महीन चांदी के तारों से पुष्प और बेल की आकृति हैं, जो इसे बेहद आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाती है.
वहीं, Prime Minister मोदी ने घाना के उपPresident प्रोफेसर नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग को कश्मीरी पश्मीना शॉल उपहार में दी. पश्मीना शॉल कश्मीर में चंगथांगी बकरी के बेहतरीन अंडरकोट से तैयार की जाती है. यह शानदार पश्मीना शॉल, कालातीत कलात्मकता और शान का प्रतिनिधित्व करता है. यह अपनी असाधारण कोमलता, गर्माहट और हल्केपन के लिए प्रसिद्ध है.
Prime Minister मोदी ने घाना के स्पीकर अल्बन बैगबिन को पश्चिम बंगाल में तैयार किया गया हाथी अंबावरी उपहार में दिया. यह हाथी अंबावरी शाही परंपरा और India की समृद्ध कलात्मक विरासत का प्रतीक है. यह कृति पॉलिश किए गए सिंथेटिक हाथीदांत से बनाई गई है, जो कि प्राकृतिक हाथीदांत का एक नैतिक और टिकाऊ विकल्प है. हाथी अंबावरी सिंथेटिक आइवरी यानी पर्यावरण के अनुकूल विकल्प से बनाई गई है. इसमें बारीकी से नक्काशी की गई है, जो India की उत्कृष्ट कारीगरी और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाती है.
–
एसके/एबीएम