पटियाला,1 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से गरीबी मिटाने के लिए 10 साल से तपस्या कर रहे हैं. उन्होंने भगवान से उनकी सफलता और ‘विकसित भारत’ का संकल्प पूरा होने की कामना की.
तरुण चुघ मंगलवार को पंजाब के पटियाला स्थित प्रसिद्ध काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “नवरात्र के पावन अवसर पर पंजाब के पटियाला में स्थित प्रसिद्ध काली माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर साथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर, (भाजपा के) प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा और पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे.”
मंदिर से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार पर निशाना साधा. पंजाब की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा, “पंजाब में जिस प्रकार से पुलिस थानों पर हमले हो रहे हैं, कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे है. कुछ विदेशी ताकतें पंजाब के अंदर भाई-भाई को आपस में लड़ाना चाहती हैं.”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “जिस तरह से बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है, मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं. शरारती तत्व पंजाब के माहौल को खराब करना चाहते हैं. लेकिन इन पर कार्रवाई करने की बजाय पंजाब के भगवंत मान की सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने पंजाब के अंदर ‘रंगदारी’ इंडस्ट्री शुरू करा दी है. अपहरण और हत्या की घटनाएं यहां आम सी बात हो गई हैं. आज पंजाब पूरी तरह से डरा हुआ है. जिन पुलिसकर्मियों पर हमारी रक्षा का दायित्व होता है, उन पर हमले हो रहे हैं. भगवंत मान की सरकार गैंगस्टरों को रोकने में विफल रही है.
किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है. हमारे दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले हैं.
मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी का पंजाब का प्रभारी बनाए जाने पर तरुण चुघ ने कहा कि दिल्ली के अतिथि जो पंजाब में हैं, उन्हें भी अब पंजाब के लोग कह रहे हैं कि “अतिथि यहां से कब जाएंगे”.
पंजाब में आगामी चुनावों को लेकर भाजपा की रणनीति पर उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के बीच में है. पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां की जनता भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी.
–
डीकेएम/एकेजे