New Delhi, 15 अगस्त . India के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर Prime Minister Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने India के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की ताकत पर जोर दिया और India में उत्पादन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ‘दाम कम, दम ज्यादा’ का मूल मंत्र दिया.
पीएम मोदी ने India को वैश्विक स्तर पर क्वालिटी के मामले में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपील की. उन्होंने एमएसएमई से उत्पादन की लागत को कम करने और गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर देने की अपील करते हुए कहा, “उन्होंने कहा कि आज दुनिया गुणवत्ता की मांग करती है. हमें ऐसा उत्पाद बनाना है, जिसमें दाम कम हो, लेकिन दम ज्यादा हो. हम सभी जो उत्पादन के क्षेत्र में लगे हैं, उन सभी का मंत्र होना चाहिए कि ‘दाम कम, दम ज्यादा’. इस भाव के साथ हमें आगे बढ़ना है.”
उन्होंने कॉम्प्रिहेंसिव और इंटीग्रेटेड विकास की राह अपनाने की बात कही, ताकि India वैश्विक बाजार में अपनी पहचान को और मजबूत कर सके. पीएम मोदी ने कहा, “देश में नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन पर बहुत तेजी से काम हो रहा है. हमारे एमएसएमई का लोहा दुनिया मानती है. दुनिया में जो बड़ी-बड़ी चीजें बनती हैं, उनके औजार हमारे एमएसएमई के द्वारा बहुत गर्व के साथ जाते हैं. हम कॉम्प्रिहेंसिव और इंटीग्रेटेड विकास की राह पर जाना चाहते हैं.”
विश्व बाजार में भारतीय उत्पादन का लोहा मनवाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने पहले भी लाल किले से जीरो डिफेक्ट और जीरो इफेक्ट की बात कही थी. हमें विश्व बाजार में अपने सामर्थ्य का लोहा मनवाना है, तो गुणवत्ता में लगातार नई ऊंचाइयों को पार करना है. दुनिया क्वालिटी को स्वीकार करती है. इसमें Government के भी प्रयास हों, रॉ मटेरियल की उपलब्धि हो, और हमारे प्रोडक्शन की कॉस्ट कम हो.”
इससे पहले अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और ‘विकसित India 2047’ के लक्ष्य को दोहराया. उन्होंने आत्मनिर्भरता, नवाचार और समावेशी विकास का जिक्र करते हुए कहा कि India को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना है.
बता दें कि India आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गर्व के साथ मना रहा है. इस अवसर पर Prime Minister Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया.
–
एससीएच/केआर