शिवगंगा, 19 अगस्त . तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के भाजपा जिला सचिव राज प्रदीप पर उनके घर में घुसकर एक गिरोह ने हमला किया. उनका इलाज शिवगंगा के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता एच. राजा ने Tuesday को उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
राज प्रदीप से मुलाकात के बाद तमिलनाडु भाजपा इकाई के वरिष्ठ नेता एच. राजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी.
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा तमिलनाडु के लोगों के प्रति स्नेह और सम्मान दिखाया है. किसी भी अन्य प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु का इतनी बार दौरा नहीं किया है या राज्य के लिए इतना कुछ नहीं किया है, जितना पीएम मोदी ने दिया है. केंद्र सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है.
एच. राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से तमिलनाडु के लोगों के प्रति संवेदनशील रहे हैं. वे जहां भी जाते हैं, चाहे संयुक्त राष्ट्र परिषद में हों या किसी विदेशी देश में, वे हमारी मातृभाषा तमिल की बहुत प्रशंसा करते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर तमिलनाडु को प्राथमिकता दी है.
एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारी धरती से कोई उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहा है. इसलिए मैं प्रदेश के Chief Minister एमके स्टालिन से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का आग्रह करता हूं.
उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि वह यह चुनाव भारी अंतर से जीते. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जो उपराष्ट्रपति चुनाव के समन्वयक हैं, वो दलगत राजनीति से परे हर पार्टी से सीधे संपर्क कर रहे हैं और सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांग रहे हैं.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तमिलनाडु दौरे पर उन्होंने कहा, “वह बूथ समितियों से लेकर सभी स्तरों पर भाजपा को मज़बूत करने आ रहे हैं. पांच संसदीय क्षेत्रों के बूथ समिति सदस्यों के साथ एक विशाल बैठक होने वाली है. आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी की तैयारी पूरी है और भाजपा प्रदेश की राजनीति में नया इतिहास रचने जा रही है. मौजूदा सरकार से असंतुष्ट और नाराज लोग भाजपा को एक विकल्प के तौर पर देख रहे है.
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वो मानसिक तनाव में हैं. देश की जनता उन्हें खारिज कर चुकी है, ऐसे में वो खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस पाना चाहते है लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि डीएमके के कई सदस्य जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. एल. मुरुगन के दावे पर एच. राजा ने कहा, “मैंने अभी तक केंद्रीय मंत्री से इस बारे में बात नहीं की है. मैं उनसे इस बारे में बात करूंगा फिर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया दूंगा.”
अभिनेता विजय के राजनीतिक सम्मेलन पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “विजय एक अभिनेता हैं; वह अभिनय करने और पैसा कमाने के लिए यहां हैं. तमिलनाडु के लोग सतर्क और जागरूक हैं, उन्हें पता है किस दल को सत्ता की बागडोर सौंपनी है.”
–
एकेएस/जीकेटी