पीएम मोदी ने दुनिया को दिया स्पष्ट संदेश, पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे : सम्राट चौधरी

पटना, 27 अप्रैल . बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुना. भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि पहलगाम घटना में शामिल आतंकियों को भारत किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगा.

‘मन की बात’ सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात में पहलगाम घटना की चर्चा की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित हो रहा है, इसकी भी चर्चा ‘मन की बात’ में की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने जहां विकसित हो रहे भारत के विकास की चर्चा की, वहीं गौरवशाली इतिहास को लेकर भी अपनी बात कही. पीएम मोदी जब ‘मन की बात’ करते हैं तो देश के युवाओं को प्रेरणा देते हैं और भारत को समृद्ध करने की बात करते हैं.

चौधरी ने कांग्रेस नेता के एक बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी की सरकार अगर चार करोड़ पक्के मकान बनवाती है तो उसमें सभी धर्मों को इसका लाभ मिलता है. सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्का मकान देने का काम करती है. पानी पहुंचाने का भी काम किया जाता है जो सभी के घरों में पहुंचाया जाता है. इसलिए देश में कोई बंटवारा नहीं है. देश का बंटवारा तो 1947 में हुआ, जब धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ. एनडीए और भाजपा का स्पष्ट मानना है कि जो भारत में रहते हैं, वह भारतीय हैं, जिसमें सभी धर्म के लोग हैं.”

उन्होंने कहा कि भारत धर्म में बंटा हुआ देश नहीं है. सभी एक हैं. पूरा भारत मिलकर आतंकियों से लड़ने का काम करेगा.

एमएनपी/एएस