पीएम मोदी ने जीएसटी 2.0 के रूप में आम नागरिकों को दिया एक बड़ा तोहफा : अश्विनी वैष्णव

New Delhi, 6 सितंबर . केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Saturday को कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने अगली पीढ़ी के GST सुधारों के रूप में आम नागरिकों को एक बहुत बड़ा उपहार दिया है.

मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों को लाभ पहुंचाने की Prime Minister मोदी की मंशा की प्रशंसा करते हुए Union Minister ने कहा कि पहले 12 लाख रुपए तक की आय पर आयकर से छूट दी गई थी और अब GST को रेशनलाइज बनाने से मध्यम और निम्न आय वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी.

Union Minister अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि GST सुधार से देश की आर्थिक उन्नति में भी एक बहुत बड़ा लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा, “हमारे देश का सकल घरेलू उत्पाद 330 लाख करोड़ रुपए है, जिसमें उपभोग का योगदान लगभग 202 लाख करोड़ रुपए है. GST सुधारों के बाद, अगर इसमें 10 प्रतिशत की भी वृद्धि होती है, तो उपभोग में लगभग 20 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि होगी, यानी देश में 20 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त सकल घरेलू उत्पाद आएगा, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है.”

उन्होंने आगे कहा कि उपभोग बढ़ने से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और एक के बाद एक कई आर्थिक गतिविधियां बढ़ने लगेंगी. इससे एक वर्चुइस साइकल क्रिएट होगी. इनकम टैक्स की छूट और GST का बड़ा फैसला दोनों मिलाकर हमारे मध्यम वर्ग के परिवारों के हाथ में अधिक पैसा बचाने में मददगार होंगे.

इससे पहले, 56वीं GST परिषद ने नए दौर के GST सुधारों को मंजूरी दी थी, जिसके तहत टैक्स स्ट्रक्चर को बहु-स्लैब प्रणाली से सरल बनाकर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की प्राथमिक दो-स्लैब प्रणाली में बदल दिया गया था, जो 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी. इसके अलावा, सिन गुड्स के लिए 40 प्रतिशत की दर तय की गई है.

GST 2.0 सुधारों का उद्देश्य आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों को अधिक किफायती बनाना, व्यवसायों पर अनुपालन का बोझ कम करना और उपभोग-आधारित आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना है. पहले के GST स्ट्रक्चर में 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के चार स्लैब थे.

एसकेटी/