अहमदाबाद विमान हादसे पर पीएम मोदी पूरी तरह संवेदनशील : सुरेश सिंह रावत

अजमेर, 13 जून . गुजरात के Ahmedabad में Thursday को हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और पूर्व मंत्री चंद्रराज सिंघवी ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की.

राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने Ahmedabad विमान हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “हादसा दुखद है. हमारी संवेदना मृतकों के परिवारों के साथ है. हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह से संवेदनशील हैं और उन्होंने मौके पर जाकर हालात का जायजा भी लिया है.”

पूर्व मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता चंद्रराज सिंघवी Friday को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के साथ नागौर दौरे पर थे. उन्होंने Ahmedabad विमान हादसे को दुखद बताया. सिंघवी ने पत्रकारों से कहा, “अत्यंत दुख की बात है कि ऐसी भयानक दुर्घटना हुई. इसमें किसी का दोष तो नहीं कह सकते, मगर सरकार जांच के बाद निर्णय पर पहुंचेगी.”

उल्लेखनीय है कि Thursday दोपहर Ahmedabad से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई. इस विमान में 242 लोग (230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य) सवार थे. हादसे में विमान में मौजूद 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक की जान बच गई. हादसे में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी का भी निधन हो गया. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई यात्री सवार था.

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया है. विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) बरामद कर लिया गया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने Friday को दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने की जानकारी दी.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने Ahmedabad में दुर्घटना स्थल से 28 घंटे के भीतर फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) बरामद कर लिया है. यह जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे घटना की जांच में काफी मदद मिलेगी.”

एससीएच/एकेजे