पीएम मोदी ने दरबान सिंह नेगी का 110 साल पुराना सपना पूरा किया : अनिल बलूनी

नई दिल्ली, 31 जुलाई . उत्तराखंड के गढ़वाल से भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाल के वीर सपूत दरबान सिंह नेगी के 110 साल पुराने सपने को साकार किया. बुधवार को संसद में अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल गाड़ी को किस्से कहानियों से निकाल कर उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाया है.

अनिल बलूनी ने कहा कि रेलवे के इतिहास के लिए बीते 10 साल काफी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि मैं जिस क्षेत्र से आता हूं, वहां कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी वहां रेल पहुंच सकती है. आज भी पहाड़ों पर ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिन्होंने आज तक कभी रेल की पटरी नहीं देखी.

अनिल बलूनी ने 110 साल पुरानी घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रथम विश्व युद्ध में गढ़वाल राइफल्स के वीर सेनानी थे दरबान सिंह नेगी. उनको उनके साहस और पराक्रम के लिए विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित किया गया.

दरबान सिंह को जॉर्ज पंचम ने सम्मानित किया था. उन्होंने पूछा कि तुम्हारी इच्छा क्या है. उन्होंने कहा कि हो सके तो ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल पटरी बिछा दीजिएगा. 1922 तक रेलवे का सर्वे का विवरण मिलता है. इसके बाद दशक के बाद दशक बीत गए. लेकिन कुछ नहीं हुआ. हमारे लोग सरकार तक अपनी बात लेकर गए. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो सभी को विश्वास हुआ कि रेल आएगी.

हमने पीएम नरेंद्र मोदी से रेल की मांग की. उन्होंने साल 2016 में 16 हजार 200 करोड़ रुपये जारी किए. ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि सदन में कई लोग केदारनाथ-बद्रीनाथ जाते होंगे, कितनी दुर्गम जगह है. वहां रेल ले जाना नामुमकिन था, लेकिन यह संभव हो रहा है.

उन्होंने कहा कि अभी रेल मंत्री का बयान आया है, दो साल बाद इस रास्ते पर ट्रेन भी चलेगी. उन्होंने कहा कि जब यह परियोजना पूरी हो जाएगी तो देश विदेश के विशेषज्ञ यहां अध्ययन करने के लिए आएंगे.

डीकेएम/