ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्‍टर हादसे पर पीएम मोदी हुए ‘बेहद चिंतित’

नई दिल्ली, 20 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के हेलीकॉप्‍टर के “हार्ड लैंडिंग” के बाद लापता होने पर “गहरी चिंता” जताई और उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज राष्ट्रपति रायसी की हेलीकॉप्‍टर उड़ान के संबंध में आईं खबरों से बेहद चिंतित हूं. हम संकट की इस घड़ी में ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. हम राष्ट्रपति और उनके दल की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.”

रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति रायसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में रविवार को खराब मौसम के कारण देश के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में एक ‘घटना’ हुई.

ईरानी मीडिया के अनुसार, काफिले में यात्रा कर रहे तीन हेलीकॉप्‍टरों में से एक हेलीकॉप्‍टर को उत्तरी ईरान में घने कोहरे के कारण कठिनाइयों का सामना करने के बाद “हार्ड लैंडिंग” करनी पड़ी.

एसजीके/