New Delhi, 21 जुलाई . केरल के पूर्व Chief Minister और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वीएस अच्युतानंदन का निधन हो गया. उनकी उम्र 101 साल थी और वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. Prime Minister Narendra Modi ने वीएस अच्युतानंदन के निधन पर दुख जताया.
पीएम Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि केरल के पूर्व Chief Minister वीएस अच्युतानंदन के निधन से दुःखी हूं. उन्होंने अपने जीवन के कई वर्ष जनसेवा और केरल की प्रगति के लिए समर्पित कर दिए. मुझे उन दिनों की यादें ताजा हो रही हैं जब हम दोनों अपने-अपने राज्यों के Chief Minister थे. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि केरल के पूर्व Chief Minister वीएस अच्युतानंदन के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. वे एक अनुभवी राजनेता थे, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया. उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. ॐ शांति.
सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने वीएस अच्युतानंदन के निधन की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके पार्थिव शरीर को जल्द ही एकेजी सेंटर ले जाया जाएगा, जो दशकों तक उनका Political केंद्र रहा. इसके बाद इसे तिरुवनंतपुरम स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा. Tuesday सुबह पार्थिव शरीर को सचिवालय दरबार हॉल में जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर बाद, इसे उनके गृहनगर अलप्पुझा ले जाया जाएगा. Wednesday को पार्थिव शरीर को अलप्पुझा स्थित सीपीआई (एम) जिला कार्यालय में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार वालियाचुडुकड़ श्मशान घाट पर किया जाएगा.
–
डीकेपी