New Delhi, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर देश-दुनिया के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं, जिसमें रूस के President व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं. इसके लिए पीएम मोदी ने President पुतिन का आभार जताया.
पीएम Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मेरे मित्र President पुतिन, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. हम अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. India यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है.
वहीं, डोमिनिका के Prime Minister रूजवेल्ट स्केरिट ने भी Prime Minister मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “डोमिनिका की Government और जनता की ओर से मैं India के पीएम Narendra Modi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. हम महामारी के दौरान जीवन रक्षक सहायता सहित India के निरंतर सहयोग और जलवायु परिवर्तन और सतत विकास पर हमारे सहयोग की बहुत कद्र करते हैं. मैं कामना करता हूं कि आप दूरदर्शिता और समर्पण के साथ अपने राष्ट्र का नेतृत्व करते हुए निरंतर स्वस्थ, प्रसन्न और सफल रहें.
इस पर Prime Minister मोदी ने कहा कि आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, Prime Minister स्केरिट. भारत, डोमिनिका राष्ट्रमंडल के साथ मित्रता और एकजुटता के मजबूत संबंधों को गहराई से संजोए हुए है.
ऑस्ट्रेलिया के Prime Minister एंथनी अल्बनीज और न्यूजीलैंड के Prime Minister क्रिस्टोफर लक्सन ने वीडियो संदेश जारी कर Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की शुभकानाएं दीं.
इसके बाद पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के Prime Minister के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि Prime Minister लक्सन, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं हमारी मित्रता को बहुत संजोता हूं. विकासशील India 2047 की दिशा में India की यात्रा में न्यूजीलैंड एक महत्वपूर्ण साझेदार है.
Prime Minister मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के Prime Minister के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे मित्र Prime Minister अल्बानीज, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी और हमारे लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने की आशा करता हूं.
–
डीकेपी/