पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से की बात, मौजूदा हालात पर जताई चिंता

New Delhi, 22 जून . ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हवाई हमला किया गया. इस अटैक के बाद अब Prime Minister Narendra Modi ने ईरान के President मसूद पेजेशकियन से बातचीत की और उन्होंने क्षेत्रीय तनाव को लेकर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हमने वर्तमान स्थिति पर विस्तार से चर्चा की है.

पीएम मोदी ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “ईरान के President मसूद पेजेशकियन से बात की. हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही हाल की तनावपूर्ण घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की. मैंने तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर चलने तथा क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की जल्द बहाली के लिए हमारी अपील को दोहराया.”

अमेरिका ने भारतीय समयानुसार, Sunday सुबह 4:30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला किया.

इस हमले के बाद अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि ईरान पिछले 40 साल से अमेरिका के खिलाफ काम कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि हमले के पीछे का मकसद ईरान की न्यूक्लियर एनरिचमेंट कैपेसिटी को बर्बाद करना था.

वहीं, अमेरिका की एयर स्ट्राइक के बाद इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि ईरान ने Sunday सुबह इजरायल पर 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. ईरान के हमलों में तेल अवीव, हाइफा और यरुशलम सहित कई प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, तेल अवीव और हाइफा में कई विस्फोट सुने गए. इस दौरान इजरायल डिफेंस सिस्टम ने आने वाले प्रोजेक्टाइल को रोकने की कोशिश की. आईडीएफ ने एक बयान में कहा, “इजरायली सेना ने इजरायल की ओर आने वाली ईरानी मिसाइलों की एक और सीरीज का पता लगाया है.”

एफएम/एबीएम